Mon. Jan 20th, 2025
    ashok gehlot

    जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत नें आज जोधपुर में मीडिया से बात की और कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।

    गहलोत नें कहा, “मैं यह बार-बार कहता हूं कि बीजेपी और आरएसएस, मोदी जी अमित शाह जी जिस रूप में माहौल बनाया हुआ है देश के अंदर उसमें प्रधानमंत्री जी जिस प्रकार से भावनात्मक मुद्दे काम में लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं और हम यह बार-बार कहते हैं कि यह चुनाव जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद जो कहावत है उस ढंग से चल रहे हैं यह लोग। भावात्मक मुद्दे लेकर बोलते हैं, छापे पड़वाते हैं इनकम टैक्स के, सीबीआई के, लोगों पर तो डेमोक्रेसी में जो परंपराएं होती है उसको नष्ट कर रहे हैं। डेमोक्रेसी में आलोचना करने वाले को दुश्मन नहीं माना जाता है वह भी हमारा दोस्त है आलोचना करेंगे तो हमें कुछ सीख मिलेगी हो सकता है सुधार कर ले हम कुछ, यह डेमोक्रेसी है। डेमोक्रेसी यह नहीं है कि आलोचना करें तो उसका मतलब यह नहीं की वो आपका दुश्मन है हर बात उनकी झूठी है, असत्य है, झूठे आरोप है यह नहीं होना चाहिए वो परंपरा मुझे दिख नहीं रही है। हर व्यक्ति को डर लगा रहता है पता नहीं यह क्या करेंगे, जैसे मैं कहता हूं कि चुनाव जीतने के बाद में पता नहीं चुनाव होंगे भी नहीं होंगे यह माहौल जो देश में बना है वह बहुत खतरनाक माहौल बना हुआ है।”

    साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने पर उन्होनें कहा, “इसका जवाब तो बीजेपी को देना चाहिए। जिस प्रकार वह बोली है परसों, करकरे के बारे में, अशोक चक्र मिला हो फिर बीजेपी ने पल्ला झाड़ा उनसे क्या मतलब है, परसों टिकट दिया आपने आज पल्ला झाड़ रहे हो तो यह जो बोल रहे हैं वह अहम और घमंड में बोल रहे हैं और मैं समझता हूं कि जनता सबक सिखाएगी इन सबको।”

    नोटबंदी पर पूछे जाने पर उन्होनें कहा, “कितनी बार कहलवाओगे मुझसे, नोटबंदी बड़ा स्कैम है और सरकार हमारी बनेगी तो हम मांग करेंगे यूपीए गवर्नमेंट से कि इनकी जांच होनी चाहिए यह मेरा मानना है। मैं अपनी बात कह रहा हूं कि नोटबंदी बड़ा स्कैम हुआ है देश के अंदर इसीलिए बीजेपी के पास पैसे की कमी नहीं है और पार्टियां तकलीफ पा रही है, डेमोक्रेसी के अंदर मैदान जो है सब के लिए बराबरी का होना चाहिए बराबरी का मैदान नहीं हो करके आप एक तरफा मैदान खेलेंगे तो डेमोक्रेसी कहां रहेगी यह मेरा मानना है।”

    नरेन्द्र मोदी के जोधपुर आने पर उन्होनें कहा, “वो तो मैं कह चुका हूं आओ जोधपुर में रोड शो करो मुझे खुशी होगी, यह हार अपनी पहले ही मान चुके हैं इसलिए बौखलाहट के अंदर सब कदम उठाएंगे उठाने दीजिए।”

    जोधपुर शहर के बारे में अशोक गहलोत ने कहा, “पूरे जोधपुर वासियों का प्यार उनकी शुभकामनाएं उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है 38 साल से जब से मैं एमपी बना हूं, मेरा सौभाग्य है कि 38 साल के बाद में भी वही प्यार, वही आशीर्वाद, समर्थन कायम मैं रख सका यह मेरी बड़ी पूंजी है, यह मैं मानता हूं और मैं मानता हूं कि जो काम हमने किए हैं ऐतिहासिक काम जोधपुर में किया हमने के पानी के, बिजली के, रेलवे के, इंदिरा गांधी कैनाल के, बड़ी-बड़ी संस्थाएं एम्स हो, IIT हो, लॉ यूनिवर्सिटी हो, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी हो, पुलिस यूनिवर्सिटी हो, कृषि विश्वविद्यालय हो, 6 विश्वविद्यालय तो हो गए जोधपुर के अंदर तो इस प्रकार से जो काम किया है आप जीताओ एमपी को, कड़ी से कड़ी मिलेगी तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम कामों को और बढ़ाएंगे और जो उपेक्षा की है जोधपुर की पिछले सरकार ने स्मार्ट सिटी भी नहीं बनने दी वह हमारी जोधपुर वासियों की बेज्जती थी। स्मार्ट सिटी कब बनती अलग बात है जहां घोषणा हुई वहां अभी बनी नहीं पूरी पर एक जोधपुर शहर को इग्नोर कर दिया आपने राजस्थान के अंदर वह मैं समझता हूं कि जोधपुर वासियों को बेज्जती करने का प्रयास किया कि मैं यहां से मुख्यमंत्री था, वसुंधरा जी और नरेंद्र मोदी जी की गवर्नमेंट थी केंद्र सरकार बनाती है स्मार्ट सिटी उनको जोधपुर की जनता माफ नहीं करेगी यह मेरा मानना है।”

    जब उनसे पूछा गया कि गजेंद्र सिंह शेखावत यह कहते हैं कि मेरे सामने प्रत्याशी वैभव गहलोत नहीं है मुख्यमंत्री है उनसे चुनाव लड़ रहा हूं, तो अशोक गहलोत नें कहा, “वह अपने भाव बढ़ाने के लिए कहते होंगे, वह अपने भाव बढ़ाने के लिए कहते हैं मैंने कहा ना आपको यह चुनावी जुमले होते हैं अपने भाव बढ़ाओ तो यह बात कह दो आप। उन्होंने यह नहीं कहा कि मेरी लड़ाई राहुल गांधी से है, यह उन्होंने कृपा करी है इसलिए कोई बात नहीं मैं तो खुद साधारण कार्यकर्त्ता हूं, यहां का एमएलए हूं आपने देखा होगा 25 दिन के अभियान में मैं कल दूसरी बार आया हूं तो कैसे कर सकते हैं कि उनका संघर्ष मेरे से हैं। वैभव गहलोत खुद सक्षम है विपक्ष की पार्टियों से विपक्ष के उम्मीदवार से कैम्पेन करने में, मुकाबला करने में और कामयाब होने के अंदर वह सक्षम है और कार्यकर्ताओं ने उनको बुलाया है जोधपुर के अंदर, यहां की जनता ने पुकारा है उनकी भावनाओं के अनुरूप ही उनको टिकट मिला है तो मैं उम्मीद करता हूं यहां की जनता यहां के कार्यकर्ता सब मिलकर उनको आशीर्वाद देंगे, उसको कामयाब करेगी।”

    https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan/videos/372761156668212/?__xts__%5B0%5D=68.ARDXjyjQOWu5XiaZaBlPj2xYqYkk7dGS9c-bnCAUtE1BtlHxygZ9JFQ0lAlCfXFRtCWxCXhXSWP31ITVM3hwo2oicjXt6VyYBXzi0QPLBf9mPOYtINutYw-I3mCoF6z_IrtqbmZO8Svu_Jb0aqAs3JFBywse1YLBdGs6ANSNr3D-Idjt1Wp9b7Z8DGuvxpQfz5Yy0RIXNPl1dCaNSEfguROSWI5KUbtlxma0l6sW7h94v6m0RCh7mWIfkLeAy0WI-yGSDzeMyDuF-El2GDI23GG6hG-TUrB_b5yzN9aHaXF3JerV7bORSDFMz-LUbsZ6j4tf6o8czEjLJVhhFg7-qkCIz7sWfiy2nN0&__tn__=-R

    उन्होनें आगे कहा, “यह कोई नई बात नहीं है मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूँ हर बार मुख्यमंत्री था सिटी के अंदर मैं जाता हूं तब कार से नहीं जाता हूं क्योंकि लोगों को तकलीफ होती है, ट्रैफिक जाम होता है 5-7 कारे साथ चलती है आज तक मेरा इतिहास है जब जब मैं शहर में गया हूं हमेशा में ऑटो में ही गया हूं मेरे लिए यह नई बात नहीं है।

    मेरे लिए नई बात नहीं है जब मैं 20 साल पहले मुख्यमंत्री था तब भी ऑटो में जाता था, मुख्यमंत्री मैं नहीं था तभी मैं ऑटो में जाता था, सिटी में ऑटो में जाने में सुविधा रहती है और वह मैंने किया है उसमें कुछ ऐसा नहीं है कि आम आदमी से जुड़ने के लिए मैं प्रयास करू , आम आदमी के साथ तो मेरी जिंदगी बचपन से ही जुड़ी हुई है और वह जिंदगी भर रहेगी।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *