Thu. Jan 23rd, 2025

    बालिका वधु फेम अविका गौर इन दिनों थाईलैंड के पटाया में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री लगातार अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी मस्ती की तसवीरें साझा कर रही हैं। तो बिना कोई वक़्त गवाए, आइये देखते हैं उनकी कुछ कूल और मजेदार तसवीरें-

    चूँकि अभिनेत्री थाईलैंड गयी हैं तो वाटर स्पोर्ट्स करना तो लाज़मी ही हैं। अभिनेत्री ने अपने माता-पिता संग एडवेंचर का लुत्फ़ उठाया।

    AVIKA 1

    अविका ने पिछले कुछ समय में अपना काफी वजन घटाया है जो इन तस्वीरो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। देखिये आनंदी का इस ऑफ-शोल्डर टॉप में हॉट लुक-

    AVIKA 3

    ऐसी खूबसूरत जगह में बोटिंग करना तो बनता ही है ना और अविका ने सुनिश्चित किया कि वह सफर के लिए जरूर निकले। अपने इस नए शारीरिक बदलाव के बाद, अविका इस सेक्सी ड्रेस में पोज़ करना नहीं भूली।

    AVIKA 2

    अविका इतने समय बाद छुट्टियों पर गयी हैं तो ऐसे में वह अपनी ट्रिप का भरपूर आनंद ले रही हैं। यहाँ देखिये उन्हें फनी पोज़ करते और कुछ मस्ती करते हुए-

    AVIKA 4

    अभिनेत्री जो आखिरी बार टीवी शो ‘लाड़ो 2’ में नज़र आई थी, वह इस कलरफुल ड्रेस में हल्क की बाहों में ही गिर गयी। वह इस ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं।
    AVIKA 5

    कोई भी ट्रिप तसवीरें लिए बिना अधूरा है और ऐसे में अविका कैसे ये नहीं करती। इस तस्वीर में वह काफी फिट और कूल नज़र आ रही हैं।

    AVIKA 6

    केवल शहर का मजा लेना ही काफी नहीं है, शॉपिंग करना भी उतना ही अहम है। सोलो तस्वीरो के बाद, अविका ने अपने परिवार के साथ भी पोज़ दिया। देखिये उनकी क्यूट पारिवारिक तस्वीर-

    AVIKA 7

    भले ही अविका ने अपने शो में कितने भी एथनिक ड्रेस क्यों ना पहनी हो, लेकिन वास्तविक जीवन में अविका वेस्टर्न की शौक़ीन हैं जो उनकी तस्वीरो में नज़र आ रहा है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *