Sun. Nov 24th, 2024
    mir wise umar farooq

    श्रीनगर, 31 मई (आईएएनएस)| वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस भारत व पाकिस्तान के बीच सभी शांति पहलों का समर्थन करेगा। इससे कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा।

    मीरवाइज ने रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को श्रीनगर में जामिया मस्जिद में लोगों से कहा, “हुर्रियत कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के उद्देश्य से की गई हर पहल का समर्थन करने को तैयार है।”

    उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सभी प्रमुख मुद्दों पर संवाद के प्रस्ताव को भारत द्वारा गंभीरता से लिया जाना चाहिए।”

    उन्होंने कहा, “इमरान खान ने कई बार कश्मीर सहित भारत व पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दों पर बातचीत का प्रस्ताव दिया है।”

    उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े जनादेश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास लंबे समय से चल रहे कश्मीर विवाद को हल करने के लिए निर्णायक भूमिका को निभाने की शक्ति है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *