भारतीय बाजारों द्वारा किये जाने वाले कुल निर्यात में अगस्त के महीनें में 19.21 फीसदी की वृद्धि देखी गयी है। सभी क्षेत्रों के निर्यात में वृद्धि का असर इस उछाल में देखा गया है।
वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु नें इसके बारे में ट्वीट करते हुए कहा, “अगस्त 2018 के दौरान कुल निर्यात रिकॉर्ड 27.84 अरब डॉलर पर रहा जो कि 19.21 फीसदी की वृद्धि है। पेट्रोलियम जैसे उत्पाद के निर्यात में भी 17.43 फीसदी की वृद्धि देखि गयी है।”
Export Trade during August 2018 recorded at US $27.84 billion, a positive growth of 19.21%. Exports excluding Petroleum also reported a positive growth of 17.43%.
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) September 11, 2018
इससे पहले आपको बता दें कि अगस्त के महीनें में भी कुल निर्यात में जुलाई के मुकाबले वृद्धि देखि गयी थी। अगस्त के महीने में 14.32 फीसदी की वृद्धि थी।
पिछले महीनें पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग उत्पाद, गहने और केमिकल आदि के निर्यात में जबरदस्त वृद्धि देखि गयी थी।
हालाँकि अर्थव्यवस्था के लिए एक बुरी खबर भी रही। भारत का कुल व्यापारिक घाटा बढ़कर अपने पांच साल के उच्चतम 18.02 अरब डॉलर पर पहुँच गया है।
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतें हैं। इस महीनें पिछले महीनें के मुकाबले पेट्रोलियम की कीमतों में 50 फीसदी का उछाल देखा गया है।