मेसी ने अर्जेटीना की टीम में वापसी करते हुए गोल किया और यहां शुक्रवार रात खेले गए एक दोस्ताना मैच में अपनी टीम को ब्राजील के खिलाफ 1-0 से जीत दिलाई। अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए मेसी जुलाई के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे।
बीबीसी के अनुसार, इस साल हुए कोपा अमेरिका के दौरान मेसी ने कहा था कि टूर्नामेंट को ब्राजील के लिए फिक्स किया गया है जिसके कारण उनपर तीन महीनों का प्रतिबंध लगाया लगाया था।
मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। ब्राजील ने मुकाबले में 66 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा, लेकिन गोल करने के अधिक प्रयास अर्जेटीना ने किए।
पहले हाफ में जल्द ही अर्जेटीना ने बढ़त भी बना ली। 13वें मिनट में अर्जेटीना को पेनाल्टी मिली और मेसी के प्रयास पर ब्राजील के गोलकीपर एलिसन गेंद को रोकने में कामयाब रहे। हालांकि, रिबाउंड पर मेसी ने गोल करके अपनी टीम को मुकाबले में आगे कर दिया।
अर्जेटीना के लिए मेसी का यह 69वां गोल था।
मैच के दूसरे हाफ में ब्राजील ने शुरुआत से ही अटैकिंग रुख अपनाया। उसने दो विंग से अटैक किया, लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली।