Sun. Jan 12th, 2025
    अर्जुन बिजलानी: मेरी पत्नी नेहा को लगता था कि मैं मशहूर होने के बाद उनसे शादी नहीं करूँगा

    टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी इन दिनों छोटे परदे पर सबसे ज्यादा चहीते अभिनेता बने हुए हैं। जबकि पेशेवर रूप से वह फिक्शन शो ‘इश्क़ में मरजावां’ और रियलिटी शो ‘डांस दीवाने सीजन 2’ में व्यस्त हैं, अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी को लेकर कभी उन्होंने मीडिया के सामने ज्यादा कुछ नहीं बोला। लेकिन आखिरकार, पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने अपनी पत्नी नेहा स्वामी के बारे में बताया।

    उन्होंने बताया कि कैसे नेहा ने शुरुआत से ही उनका साथ दिया है। उनके मुताबिक, “नेहा से मिलने के ठीक तीन महीने बाद ही मुझे ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ मिला। वह मेरे साथ उस वक़्त से हैं जब मैं कुछ भी नहीं था, वास्तव में कुछ भी नहीं था। मैं परफेक्ट पति नहीं हूँ, कभी परफेक्ट बॉयफ्रेंड भी नहीं था लेकिन मेरा दिल हमेशा सही जगह पर था।”

    Image result for Arjun Bijlani Neha

    “यहां तक कि अगर मैं गलत हुआ करता था, तो मैं अन्य लोगों से सलाह लेता था इसलिए हां, शादी के छह साल और नौ साल की कोर्टशिप, हमने हाल ही में अपनी छह साल की शादी की सालगिरह मनाई। यह बहुत अच्छा रहा।”

    जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी भी असुरक्षित हुई हैं तो अर्जुन ने स्वीकार किया-“ज़ाहिर है, उन्हें कई बार असुरक्षित महसूस हुआ है। लेकिन वह सब गायब हो गया जब मेरी उनसे शादी हो गयी थी।”

    Related image

    “उन्होंने वास्तव में सोचा कि ये लड़का इतनी सफलता मिलने के बाद उनसे शादी नहीं करेगा और अब वह मशहूर हो गया है और वह केवल अब एक अभिनेत्री से ही शादी करेगा। मैं पहले से उन्हें इतने लम्बे समय से डेट कर रहा था और मैंने सोचा कि अगर कोई मेरे साथ 9 सालों तक रह सकता है, तो वह मेरे साथ पूरी ज़िन्दगी रह सकता है।”

    दोनों का एक बेटा अयान भी है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *