Sun. Nov 17th, 2024
    अर्जुन कपूर बने व्यवसायी, गृहिणियों को देंगे घर बैठे कमाने का मौका

    अर्जुन कपूर बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्हे अपनी मर्ज़ी से कदम उठाने के लिए जाना जाता है। जहाँ कई लोग फैशन ब्रांड या प्रोडक्शन हाउस में निवेश करते हैं, अर्जुन कपूर ने एक ऐसे स्टार्ट-अप में निवेश किया है जो घर बैठी महिलाओं को सशक्त बनाएगा।

    फिल्म ‘की एंड का’ के अभिनेता ने हमेशा महिलाओं के लिए समानता का समर्थन किया है, उन्होंने आगे कहा, “यह न केवल बेहतर जीवनशैली के लिए घरेलू आमदनी को बढ़ाता है, बल्कि घर या पड़ोस में महिलाओं के लिए लैंगिक समानता को भी संचालित करता है।”

    33 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि फूड क्लाउड डॉट इन के माध्यम से महिलाएं अपने और परिवार के लिए स्वयं के बहुमूल्य कौशल को आर्थिक लाभ में तब्दील कर सकती हैं।

    फूड क्लाउड डॉट इन के सीईओ वेदांत कनोई और सह-संस्थापक सांझी राजगढ़िया हैं। इसके माध्यम से घर में स्वच्छता से पकाए गए भोजन को ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है।

    अर्जुन कपूर जैसे ‘सामाजिक रूप से जागरूक यूथ आइकन’ का इससे जुड़ना कनोई के लिए किसी सपने के सच होने के समान है।

    अर्जुन एक मशहूर और उभरते फ़ूड डिलीवरी स्टार-अप ‘फ़ूड क्लाउड डॉट इन’ से जुड़ गए हैं ताकि घर बैठी महिलाएं अपने हाथो से बना स्वादिष्ठ भोजन घर के बाहर रह रहे लोगो को परोस सकें।

    बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अर्जुन ने कहा-“मैं कुछ समय से ऐसे स्टार्ट-अप में निवेश करना छह रहा था जो लैंगिक समानता के प्रति सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन को प्रभावित कर सकें। इसलिए ‘फ़ूड क्लाउड डॉट इन’ मुझे बेहतर विकल्प लगा क्योंकि ये कुछ शानदार, शौक़ीन और घर पर बैठी महिलाओं द्वारा बनाये गए खाना को आपको घर तक पहुंचाएगा। इसमें निवेश करने का मेरा उद्देश्य बड़े सामाजिक उद्देश्य की तरफ योगदान देने का है जो गृहिणी को परिवार की आय में योगदान देने के लिए उन्हें सशक्त बनाएगा।”

    “मैं इन सबके लिए मौकों का एक नया आसमान खोलना चाहता हूँ ताकि न सिर्फ ये महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें बल्कि एक बड़ी मानवशक्ति देश के विकास में सहायक बन सके। इससे इन महिलाओं की घरेलू आमदनी बढ़ सकेगी और वह समाज में बराबरी का दर्जा पा सकने में खुद को सक्षम महसूस कर सकेंगी। मेरे इस स्टार्ट अप के साथ जुड़कर ये महिलाएं अपने किचन कौशल को एक कारोबार में बदल सकती हैं।”

    arjun kapoor

    सीईओ वेदांत कनोई और सह-संस्थापक सांझी राजगढ़िया के नेतृत्व में चलने वाला स्टार्ट-अप घर के रसोइयों के आधार पर चलता है जो अपने रसोईघरों से ग्राहकों को स्वादिष्ट, हाइजीनिक और घर का बना खाना पहुंचाते हैं। फ़ूड डिलीवरी करने वाले बहुत से विकल्पों में से, ‘फ़ूड क्लाउड डॉट इन’ पहले से ही दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता भर में 21-35 आयु वर्ग के लोगों के बीच सफलता की एक कहानी है। अब, कंपनी की योजना मुंबई और छह अन्य भारतीय शहरों तक विस्तार करने की है।

    वेदांत कनोई ने कहा-“अर्जुन जैसे सामाजिक रूप से जागरूक युवा आइकन होने के कारण, हमारे देश में महिलाओं को सशक्त बनाने के हमारे प्रयास का समर्थन करना, एक सपना सच होने जैसा है। हमे बहुत अच्छा लगा जैसे उन्होंने पहली बार में महिला उद्यमियों के एक पूरे नए खंड को बनाने के हमारे बड़े उद्देश्य को समझा।”

    foodcloud.in

    “उन्होंने दिल्ली में हमारे प्रतिभाशाली होम शेफ द्वारा घर के बने भोजन का आनंद लिया और हम नए शहरों में अपनी पहल को बढ़ाने के लिए उनका समर्थन मिलने के लिए उत्साहित हैं। उनके विचार बहुत अच्छे रहे हैं और हम जानते हैं कि हमारी कंपनी के लिए एक निवेशक और सलाहकार के रूप में होने से हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *