Fri. Aug 29th, 2025
arjun-kapoor

बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर का कहना है कि सफलता और असफलता दोनों ज़िन्दगी का हिस्सा है और वह उम्मीद करते हैं कि 2019 उनके लिए बेहतर साल साबित होगा। गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड‘ के ट्रेलर लांच के दौरान उन्होंने कहा कि वह खुद को इंडस्ट्री में अंडरडॉग मानते हैं, ऐसी जगह जहाँ हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है।

उनके मुताबिक, “कुछ पसंद गलत भी चली जाती है लेकिन तुम जीते हो और सीखते हो। मैं अच्छा काम करना चाहता हूँ। मैं खुश होता हूँ जब फैंस मुझमे भरोसा जताते हैं। लेकिन परिस्थिति का फायदा उठाने के वजाय, मैंने हमेशा खुद को अंडरडॉग माना है।”

arjun-kapoor

अपनी पहली फिल्म ‘इश्क़ज़ादे’ को एक तरह की इकलौती फिल्म कहते हुए, अभिनेता ने कहा कि उन्होंने ‘चॉकलेट बॉय’ द्वारा शासित युग में लगभग 90 प्रतिशत फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाया था।

ishaqzaade
indias-most-wanted-trailer-696x1005-1
24 मई को रिलीज़ होने वाली फिल्म में ऐसे गुमनाम नायकों के बारे में दिखाया जाएगा जिन्होंने बिना किसी हथियार के आतंकवादी ओसामा बिना लादेन का शिकार किया था।

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *