9 फरवरी को वित्तमंत्री अरुण जेटली यूएस से अपना इलाज़ करवाकर लौटे और इसकी उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी। अब उन्होंने घोषणा की है की वे इस सोमवार 18 फरवरी से अपना कामकाज फिर से शुरू करेंगे।
अनुपस्थिति में पियूष गोयल ने संभाला था पद :
वित्तमंत्री अरुण जेटली अपने खराब स्वास्थ का इलाज करवाने के लिए यूएस गए थे और उनकी अनुपस्थिति में रेल मंत्री पियूष गोयल ने वित्त मंत्रालय की कमान संभाल रखी थी। इसी समय में पियूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था जोकि हर बार अरुण जेटली करते हैं। अब उनके वापस आने के बाद अरुण जेटली अपना पद फिर ग्रहण करेंगे।
जेटली का हुआ किडनी ट्रांसप्लांट :
जेटली जिनकी वर्तमान में 66 साल की उम्र है, ने 2018 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी प्रत्यारोपण ऑपरेशन और फॉलो-अप चेक-अप था, 13 जनवरी को एक अस्थिर बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे और अपना पद रेल मंत्री पियूष गोयल को सौंपा था। वे अपना इलाज करवाकर 9 जनवरी को भारत लौटे।
ट्विटर पर दी जानकारी :
अपने भारत वापस लौटने और पूरी तरझ स्वस्थ होने की जानकारी ट्विटर पर दी जहां उन्होंने कहा की घर आकर उन्हें अति हर्ष हुआ। इसके साथ ही अपने इलाज के सौरान भी वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे थे और समय समय पर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रख रहे थे।
Delighted to be back home.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 9, 2019
जेटली सोशल मीडिया पर फेसबुक पोस्ट करने और लिखने के लिए सक्रिय रहे हैं और उन्होंने न्यूयॉर्क से एक वीडियो कॉल के माध्यम से संवाददाताओं से भी मुलाकात की थी और बजट के बाद सवाल भी किए थे। उन्होंने राफेल विमान सौदे पर सरकार का बचाव करने और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों को खारिज करते हुए कई पोस्ट भी लिखे।