केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शासन में ईमानदारी की संस्कृति लेकर आये और जो भी भारत को ठगेगा, वो दुनिया में कही भी छिप कर भाग नहीं सकता।
उनका बयान तब आया जब दुबई स्थित व्यवसायी राजीव सक्सेना और कॉरपोरेट एविएशन लॉबीस्ट दीपक तलवार को भारत भेज दिया गया। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
कई सारे ट्वीट कर जेटली ने लिखा-“यूपीए के कंकाल दिन पर दिन लड़खड़ा रहे हैं। सभी रक्षा खरीद में बिचौलियों की क्या आवश्यकता थी?”
The UPA Skeletons are tumbling out by the day. Why did all Defence purchases need middlemen?
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 31, 2019
अगस्ता वेस्टलैंड डील वीवीआईपी चॉपर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में, सक्सेना 36 हज़ार करोड़ रूपये के दोषी थे जबकि तलवार को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई द्वारा, विदेशी फंडिंग मार्ग के माध्यम से लाये गए 90 करोड़ रूपये का दुरुप्रयोग करने के इलज़ाम में पकड़ा गया।
जेटली ने कहा-“जो भी भारत को ठगेगा, वो दुनिया में कही भी छिप कर भाग नहीं सकता। भारत की कूटनीतिक ताकत और अधिक सभ्य अंतर्राष्ट्रीय प्रक्रियाएं उनसे सब निकलवा लेंगी।”
No one who cheats INDIA can hide anywhere in the world and escape. INDIA’s Diplomatic strength and more civilized International procedures will get better of him.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 31, 2019
उन्होंने अगले ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए लिखा-“अगर प्रधानमंत्री ईमानदार हैं, अगर वे शासन में ईमानदारी की संस्कृति लागू करते हैं, तो भारत को ठगने वाला बच कर जा नहीं पाएगा।”
If the Prime Minister is honest, if he imposes a culture of honesty in governance, no person who cheats India will escape.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 31, 2019
जेटली इन दिनों, यूएस में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए गए हुए हैं।