दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। ( पूरी खबर : अरविन्द केजरीवाल और मनोहर लाल खट्टर ने की मुलाकात )
इस दौरान अरविन्द केजरीवाल को चंडीगढ़ पहुँचते ही कांग्रेस और अकाली दल के काले झंडों का सामना करना पड़ा।
अरविन्द केजरीवाल ने आज वायु प्रदुषण के सन्दर्भ में हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। अरविन्द जैसे ही चंडीगढ़ के हवाई-अड्डे पर उतरे, विपक्षी दलों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और पंजाब राज्यसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खायरा का इस्तीफा माँगा।
जाहिर है सुखपाल सिंह खायरा ड्रग्स के एक केस में फंसे हुए हैं।
उनके इस्तीफे की मांग करते हुए अकाली दल के नेता हरमनप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा, ‘केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं को हमेशा ड्रग्स की लत से पीड़ित बताया है। लेकिन जब उनके खुद के नेता सुखपाल सिंह पर अदालत में मुकदमा चला, तो वे शांत रहे। वे उनका इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे हैं?’
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को आज सुखपाल सिंह का इस्तीफा माँगना चाहिए।
इसी सन्दर्भ में एक कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘केजरीवाल ड्रग्स के खिलाफ बोलते थे। और अब जब उनके खुद के ही नेता इसमें फंस गए हैं, तो वे उनका इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं।’