दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ईस्टर के दिन श्रीलंका में हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों की निंदा की है। इन बम विस्फोटों में कम से कम 185 लोग मारे जा चुके हैं और 400 से अधिक घायल हैं। केजरीवाल ने कहा कि आतंकवादी कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “श्रीलंका से ईस्टर के दिन अत्यधिक दुखद खबर आई है। दुनिया के किसी भी हिस्से में मानवता के दुश्मनों को सफल नहीं होने दिया जा सकता और आतंकवादी कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।”
Extremely sad news from Sri Lanka on Easter. Enemies of humanity cannot be allowed to succeed in any part of the world and acts of terror should be condemned in strongest terms
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2019
द्वीपीय देश में रविवार को चर्च और होटलों में हुए आठ विस्फोटों में कम से कम 185 लोगों के मारे जाने और 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।