Mon. Dec 23rd, 2024
    अरविन्द केजरीवाल

    दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरिवाल ने आरोप लगाया हैं कि पूरे भारत में भाजपा के विरोधियों के नाम मतदाता सूची से हटवा दिए गए हैं।

    आम आदमी पार्टी के नेता ने ट्वीट कर कहा, कि भारत भर से आने वाली रिपोर्टों में कहा गया हैं, वोटों के एक अभूतपूर्व पैमाने को हटा दिया गया हैं।

    उनके एक अन्य ट्वीट में लिखा था, पूरे भारत में भाजपा विरोधी वोट हटाए गए हैं।

    बायकॉन के चेयरपर्सन किरण मजमुदार शॉ ने ट्वीट कर कहा हैं कि उनकी माँ का नाम भडंकीले बहाने पर हटा दिया गया था, एक रिपोर्ट थी कि वह अब अपने पते पर नही रहती थी।

    अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक प्रताप रेड्डी की बेटी शुभना कमिनेनी ने कहा कि उन्हे एक मतदान अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके नाम को मतदाता सूची से हटा दिया गया हैं।

    बतादें, इससे पहले आप ने जनवरी में चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि भाजपा ने मतदाता सूची से दिल्ली के 30 लाख वोटरों के नाम काटवां दिए हैं। आप संस्थापक और दिल्ली के सीएम केजरिवाल ने भी कहा था चुनाव आयोग ने दिल्ली के लाखों वोटरों के नाम काटे जाने की पुष्टि करने वाली सूची आप को दी थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *