दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को कहा, कि अगर भाजपा अपने वोटरों को पैसा नही दे रही हैं तो वह परेशान क्यों हैं। केजरीवाल ने कहा था कि अगर कोई पार्टी पैसा दे तो ले लेना लेकिन वोट आप को ही देना। उन्होंने भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता के आरोप जिसमें कहा गया था कि आप दिल्ली की झुग्गियों में पर्चे बांट कर लोगों से कह रही हैं कि अगर भाजपा या कांग्रेस पैसा दे तो ले लेना मगर वोट आप को ही देना पर प्रतिक्रिया दी।
गुप्ता इसके खिलाफ पिछले ही महीने शिकायत दर्ज कराने पर चीफ इलेक्टोरन ऑफिसर ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नोटिस जारी किया।
मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA ख़रीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA ख़रीदने के लिए इतना पैसा कहाँ से लाते हो?
आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA ख़रीदने की कोशिश कर चुके हो। AAP वालों को ख़रीदना आसान नहीं https://t.co/nEStYE3ipP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 3, 2019
केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए किए ट्वीट में कहा,- हम कह रहे हैं कि पैसा बाक़ी पार्टियों से ले लो और वोट हमे दो तो आपके तकलीफ किस बात की हैं? आपकी पार्टी भी पैसा देती हैं क्या? अगर नही देती तो आप इतने परेशान क्यों हैं?
उन्होंने गुप्ता के ट्वीट को टैग भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि,”भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चीफ इलेक्टोरन ऑफिसर से मिलकर अरविंद केजरीवाल के बार-बार रिश्वत लेने के बयान की शिकायत करेगा”।