नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मोती नगर इलाके में एक रोड शो के दौरान शनिवार को एक युवक ने हमला कर दिया और वाहन पर सवार केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया। केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन पर मिर्च फेंककर, जूता उछालकर और थप्पड़ के जरिये हमले हो चुके हैं।
#Delhi Chief Minister and #AamAadmiParty convenor #ArvindKejriwal was on May 4 slapped during a roadshow in the national capital by an unidentified attacker.#Dangal2019 #LokSabhaElections2019
Video : IANS pic.twitter.com/KC7pkmE7ko
— IANS (@ians_india) May 4, 2019
नई दिल्ली लोकसभा सीट के मोती नगर इलाके में शनिवार को केजरीवाल एक रोड शो के दौरान वाहन पर सवार थे और हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान लाल रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक उनके वाहन पर चढ़ने में सफल हो गया और उसने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
वहां उपस्थित आप कार्यकर्ताओं ने युवक को तत्काल वाहन से नीचे खींच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। युवक कौन है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
बहरहाल, इसके पहले नवंबर 2018 में एक युवक अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने गया था और मिलने के दौरान उसने मुख्यमंत्री पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था। इस दौरान केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया था।
वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। ड्राइवर उन्हें माला पहनाने आया था और इसी दौरान उसने थप्पड़ रसीद कर दिया।
दिसंबर 2014 में उन पर पत्थर से हमला किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे। इसी हफ्ते एक रैली में उन पर अंडे फेंके गए थे।
पंजाब के लुधियाना में फरवरी 2016 में उनकी कार पर लोहे की रॉड और अंडों से हमला किया गया था, जिसमें कार के शीशे टूट गए थे।
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड-ईवन फार्मूले के ट्रायल से संबंधित सभा के दौरान एक महिला ने उन पर स्याही फेंककर इसका विरोध किया था।
दिल्ली सचिवालय में अप्रैल 2016 में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनकी ओर जूता उछाल कर विरोध जताया गया था।