केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तीन राष्ट्र सऊदी अरब, यूएई और क़तर की यात्रा पर जाएंगे। यह दौरा 7 से 12 सिंतबर तक होगा और वह अपने समकक्षियों के साथ मुलाकात करेंगे। उनके साथ एक आधिकारिक और कारोबारी प्रतिनिधि समूह इस यात्रा पर जाएगा।
सऊदी अरब में प्रधान अपने समकक्षी खालिद अल फलीह और अरामको आला अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। बयान में बताया कि साथ ही, अबू धाबी में 10 सितंबर को एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज बैठक में प्रधान शामिल होंगे।
संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत सह-मेजबान है। वर्ष 2021 में होने वाले नौवीं एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज बैठक की मेजबानी भारत करेगा।
कतर में अपनी यात्रा के दौरान प्रधान कतर के प्रधानमंत्री एवं आंतरिक मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी तथा कतर के ऊर्जा राज्य मंत्री साद शेरीदाह अल काबी से भी रूबरू होंगे।
भारत जरूरत का करीब 50 फीसद गैस अकेले कतर से खरीदता है। भारत कतर के गैस का सबसे बड़ा ग्राहक भी है। वर्ष 2015 में कतर ने भारत के लिए गैस की कीमत घटाई थी तब भारत को सालाना 13000 करोड़ रुपये की बचत होने की बात कही थी।