Wed. Jan 15th, 2025

    मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)| अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan), संगीतकार ललित पंडित और अभिनेत्री कायनात अरोड़ा ने एक एंटरटेनमेंट एप ‘जियोगुरु एप’ लॉन्च किया है। यह नई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा।

    एप जल्द ही एक गायन प्रतियोगिता और सौंदर्य प्रतियोगिता लॉन्च करेगा।

    अरबाज ने कहा, “यह बहुत ही शानदार मौका है। आम तौर पर किसी प्रतिभा प्रतियोगिताके लिए आपको ऑडिशन से गुजरना पड़ता है, यात्रा करनी पड़ती है, जिससे आपका खर्च बढ़ता है। इसमें आपको बस अपना वीडियो अपलोड करना होगा। उसका आकलन किया जाएगा और उसके बाद आपको बुलाया जा सकता है। यह एक शानदार सुविधा है।”

    अभिनेता ने बताया कि वह ‘जियो सिगिंग स्टार’ के साथ ही एक और प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। प्रतिभा प्रतियोगिता के अलावा इस एप पर वेब सीरीज, लघु फिल्म, पूरी फिल्म, लाइव चैनल के साथ ही कई अन्य चीजें भी होंगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *