Wed. Nov 6th, 2024
    अमेज़न

    हाल ही में हुए वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के बाद भविष्य में मिलने वाली चुनौतियों को मद्देनज़र रखते हुए अब अमेज़न भारत में अपने व्यापर को और भी ज़्यादा पुख्ता करने की कोशिश में लगा हुआ है। हाल ही में आई एक खबर के अनुसार वॉलमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट ने अब तक भारत में करीब 4 लाख विक्रेताओं को अपने साथ जोड़ लिया है।

    इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अमेज़न भी अब ऐसा ही कुछ करने जा रही है। इसी क्रम में अमेजन अब अपने एक नयी सुविधा ‘सेल्क्ट’ शुरू करने जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे व नए ब्रांड्स को नयी दिशा व एक बड़ा बाजार प्रदान कराना होगा।

    अमेज़न के एक अधिकारी ने बताया है कि “हमने पिछले 2 महीनों से एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 200 ब्रांड को साथ इस प्रोग्राम के साथ जोड़ कर देखा है। हमने उन्हे ना सिर्फ एक बड़ा बाज़ार उपलब्ध करवाया बल्कि हमने उन्हे उनकी जरूरत के वे सभी संसाधन भी उपलब्ध कराये हैं, जिससे उनके ब्रांड को बहुत तेजी से आगे बढ़ने के लिए एक उपयुक्त बाज़ार मिल सका है।”

    इसी के साथ अमेज़न की चाह है कि वो अपने साथ जुड़ने वाले ब्रांड्स को लंबे समय तक अपने साथ बनाए रख सके।अमेज़न ने बताया कि पहले उसके साथ करीब 1 लाख विक्रेता जुड़े थे, लेकिन अमेज़न को इनकी संख्या को दोगुना करने में महज़ 11 महीनों का समय लगा है। इसी के साथ अमेज़न के पास अभी करीब 4 लाख विक्रेता हैं, जिनके द्वारा अमेज़न करीब 1 करोड़ 70 लाख उत्पादों क्री कर रहा है।

    इसी के साथ अभी त्योहारों के सीज़न को ध्यान में रखते हुए अमेज़न अपने सामानों पर बड़ी छूट देने कि तैयारी भी कर रहा है, जिससे इस बार वो वॉलमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट की सेल ‘बिग बिलियन डे’ का सामना कर सके। आप को बता दें कि अमेज़न की ‘ग्रेट इंडियन सेल’ 10 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *