Sun. Jan 5th, 2025
    अमेज़न

    अमेज़न ने हाल ही में भारत में प्राइम रीडिंग सर्विस लॉन्च की है। अमेज़न की यह सेवा किंडल एप्प, किंडल ई-रीडर के साथ ही किंडल के 2MB के लाइट एप्प के साथ उपलब्ध होगी।

    अच्छी बात ये है कि इसके लिए अमेज़न के प्राइम ग्राहकों को किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

    इस लाइब्रेरी में भारतीय भाषाओं में किताबे भी मिलेंगी। इससे पहले अमेज़न ने इसी साल मार्च में किंडल एप्प का छोटा वर्जन किंडल लाइट बाज़ार में उतारा था।

    इस समय अमेज़न प्राइम एक साल के लिए 999 रुपये में व एक महीने के लिए 129 रुपये में उपलब्ध है।

    अपने प्राइम ग्राहकों के लिए अमेज़न इस समय प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक भी मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है।
    गौरतलब कि पूरे विश्व में अमेज़न के करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा प्राइम मेंबर्स हैं, हालाँकि उन्होंने भारत के प्राइम मेंबर्स का आंकड़ा अलग से नहीं बताया था।

    इसके अलावा अमेज़न 150 रुपये मासिक शुल्क पर किंडल अनलिमिटेड नाम की सुविधा उपलब्ध करवाती है जिसके द्वारा ग्राहक लाखों किताबें पढ़ सकता है।

    इसी के साथ अमेज़न ने भारत अपनी पैठ और भी ज्यादा मजबूत कर ली है। इस तरह के उत्पाद काफी शुरुआत से ही अमजों की रणनीति का हिस्सा रहे हैं।

    अमेज़न प्राइम के ग्राहकों को अमेज़न द्वारा समान खरीदे जाने पर भी कई तरह की छूट मिलती हैं।

    इस समय अमेज़न करीब 5 भारतीय भाषाओं की फिल्मों को अपनी प्राइम विडियो में दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर उसने अपनी म्यूजिक सर्विस के लिए कई म्यूजिक कंपनीयों के साथ करार किया हुआ है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *