अमेज़न ने अपनी ऑडियोबुक सेवा ‘ऑडिबल’ को भारत में लॉंच कर दिया है। इस बहुप्रतीक्षित सेवा का भारत में काफी समय से इंतज़ार था।
अमेरिका जैसे देशों में काफी चर्चा में रहने के बावजूद इसे भारत में उतारने के लिए अमेज़न को काफी समय लगा है।
अमेज़न ने इस अपनी इस ऑडियोबुक सेवा के लिए शुरुआती मासिक शुल्क 199 रुपये रखा है। गौरतलब है कि गूगल ने भी इसी साल जनवरी में अपनी ऑडियोबुक सेवा को लॉंच किया था।
मालूम हो कि अमेज़न ने अपनी इस सेवा के तहत करीब 2 लाख औडियोबुक को ग्राहकों के सामने पेश करेगी। इसी के साथ अमेज़न और अधिक भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय औडियोबुक को भी लॉंच करने का मन बना रही है।
इसी के साथ इस सेवा के तहत ग्राहक आईओएस और एंडरोयड एप को भी डाउनलोड कर कहीं भी इस सेवा का आनंद ले सकते हैं।
गौरतलब है कि अमेज़न ने इस सुविधा के शुरुआत में आम ग्राहकों को 1 महीने का फ्री सब्स्क्रिप्शन उपलब्ध कराया है, जबकि प्राइम मेम्बरों केआर लियर यह सुविधा पहले 3 महीनों के लिए नि:शुल्क है।
इसी के साथ अमेज़न ने इस सुविधा के लिए शुल्क का भी निर्धारण कर दिया है। अमेज़न ने इसकी मासिक सेवा के लिए 199 रुपये, 6 महीनों के लिए 1,345 रुपये व साल भर के सब्स्क्रिप्शन के लिए 2,332 रुपये का प्लान रखा है।