त्योहारों की सेल का सीजन अब खत्म हो चुका है। ऐसे में सभी ई-कॉमर्स कंपनियों (ख़ासकर अमेज़न और फ्लिपकार्ट) द्वारा किए जा रहे अधिकाधिक बिक्री के दावों को समझने के लिए विश्लेषकों के पास आंकड़ें आ चुके हैं।
इस बार त्योहारों की ऑनलाइन सेल में पूरे बाज़ार में अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने मिलकर दबदबा बनाए रखा है। दोनों ही कंपनियों ने देश के 99 प्रतिशत हिस्से में अपनी डिलिवरी सुविधा को पहुंचाया है।
आंकड़ों के मामले में कंतर IMRB व अन्य एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार 10 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच होने वाली कुल बिक्री के मामले में अमेज़न ने नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाया है।
अमेज़न ने देश के 99.3 फीसदी पिन कोड में अपनी सामानों की बिक्री की है। वहीं इस बार करीब 89 प्रतिशत नए ग्राहकों ने अमेज़न से ऑनलाइन खरीददारी की है। अमेज़न के पक्ष में आए आँकड़ों में ये बताया गया है कि इस बार अमेज़न के साथ जुड़े 70 हज़ार से अधिक छोटे बड़े व्यवसायों को कम से कम एक ऑर्डर तो जरूर मिला है।
वही अमेज़न की प्राइम सुविधा लेने वालों कि संख्या में भी दोगुना का इजाफा हुआ है।
वहीं फ्लिपकार्ट की बात करें तो 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली सेल में फ्लिपकार्ट ने 51 फीसदी बाज़ार पर अपना कब्जा जमाया था। वहीं इस दौरान अमेज़न की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत ही थी।
वहीं फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलने वाली सेल में फैशन उत्पादों की बिक्री के मामले में फ्लिपकार्ट सबसे आगे है। इसी के साथ फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन बिक्री मामले में भी आगे रहने का दावा किया है।