Mon. Nov 25th, 2024
    अमेज़न जेफ बेजोस

    अमेज़न के मालिक और मुख्य अधिकारी जेफ बेजोस नें हाल ही में कंपनी की बैठक के दौरान बताया कि अमेज़न प्राइम नें जितने सदस्य भारत में एक साल में जोड़े हैं, वह पुरे विश्व के सदस्यों से ज्यादा है।

    भारत में इस समय लगभग 4 करोड़ विक्रेता अमेज़न पर सामान बेच रहे हैं और लगभग करोड़ों ग्राहक रोजाना अमेज़न प्राइम का इस्तेमाल कर सामान खरीद रहे हैं।

    भारत में अमेज़न की इस तरह लोकप्रियता देखते हुए कंपनी नें प्राइम विडियो नामक एक विडियो प्लेटफार्म भी शुरू कर दिया है, जिसमें लोग फिल्में, टीवी सीरियल आदि देख सकते हैं।

    अमेज़न की ओर से कहा गया है कि भारत में अमेज़न सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनियों में से एक है। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट अमेज़न.कॉम भी भारत की सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक है।

    आपको बता दें कि अमेज़न इस समय भारत में सामान बेचने के अलावा अन्य कई कार्य में भी रूचि दिखा रहा है। कंपनी नें अलेक्सा भारत में लांच कर दिया है। इसके अलावा कंपनी खाने-पीने, डिजिटल भुगतान आदि कई क्षेत्रों में पैर फैला रही है।

    कंपनी की रिपोर्ट में जेफ बेजोस नें बताया,

    “साल 2017 में भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किये गए मोबाइल एप में अमेज़न का मोबाइल एप शामिल था।”

    इसके अलावा अमेरिका में भी ग्राहकों नें लगातार 8वे साल अमेज़न को सबसे भरोसेमंद कंपनी बताया था।

    अमेज़न प्राइम और प्राइम विडियो का भारत में बोलबाला

    अमेज़न प्राइम
    अमेज़न प्राइम

    अमेज़न नें अमेज़न प्राइम की सुविधा भारत में जुलाई 2016 में शुरू की थी। इसके बाद से कंपनी नें इसके साथ कई प्रकार के चीजें जोड़ दी हैं, जैसे म्यूजिक, विडियो आदि।

    दिसम्बर 2016 में अमेज़न नें प्राइम विडियो की शुरुआत भारत में की थी। इससे पहले अन्य अमेरिकी विडियो कंपनी नेटफ्लिक्स भारत में आ चुकी थी।

    अब हालाँकि अमेज़न प्राइम विडियो को काफी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिनमे हॉटस्टार, जिओ टीवी आदि शामिल हैं।

    इसी साल फरवरी में अमेज़न ने म्यूजिक सेवा की शुरुआत की, जिसका नाम अमेज़न प्राइम म्यूजिक रखा।

    अब तक लगभग 6 करोड़ लोग अमेज़न प्राइम म्यूजिक का इस्तेमाक कर चुके हैं।

    यह म्यूजिक सुविधा अमेज़न प्राइम के सदस्यों के लिए बिलकुल मुफ्त है। इसमें भारत की लगभग 10 भाषाओँ के गाने मिल सकते हैं, जिनमें इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलू, कन्नड़, पंजाबी, भोजपुरी आदि शामिल हैं।

    भारत की मीडिया में पैर जमाने के लिए अमेज़न नें विभिन्न भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिनमें टी-सीरीज, जी म्यूजिक, सारेगामा आदि शामिल हैं।

    अमेज़न म्यूजिक को इस समय भारत में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। इसके टक्कर में सावन, जिओ म्यूजिक, गाना, हंगामा, विंक म्यूजिक जैसी कंपनियों शामिल हैं।

    भारतीय ई-कॉमर्स में जंग जारी

    घाटे में चल रही भारतीय कंपनी फ्लिप्कार्ट को खरीदने के लिए अमेज़न और वालमार्ट दोनों तैयार हैं।

    अब हालाँकि यह लगता है कि वालमार्ट फ्लिप्कार्ट को खरीदने जा रही है।

    अमेज़न इंडिया के हेड अमित अग्रवाल नें हाल ही में बताया था कि अमेज़न नें इस डील में कभी दिलचस्पी दिखाई ही नहीं थी।

    उन्होनें बताया कि वालमार्ट के फ्लिप्कार्ट को खरीदने से भारतीय ई-कॉमर्स में कड़ी प्रतिस्पर्दा देखने को मिलेगी।

    यह तो साफ़ है कि जो भी कंपनी फ्लिप्कार्ट को खरीदती है, उसे ई-कॉमर्स बाजार का बड़ा हिस्सा मिलेगा।

    आपको बता दें फ्लिप्कार्ट इस समय भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है। फ्लिप्कार्ट के पास लगभग 40 फीसदी ई-कॉमर्स बाजार का हिस्सा है।

    वालमार्ट के फ्लिप्कार्ट को खरीदने से दो अमेरिकी कंपनियों के बीच टक्कर शुरू हो जायेगी।

    चीनी कंपनियां भी पेटीएम के जरिये भारतीय ई-कॉमर्स में घुसने की तैयारी कर रही हैं। चीनी कंपनी अलीबाबा नें पेटीएम में अरबों डॉलर का निवेश किया हुआ है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *