Fri. Nov 22nd, 2024
    अमेज़न पे emi

    अमेज़न इंडिया नें हाल ही में अमेज़न पे सुविधा को लांच किया है, जिसके जरिये आप किश्तों में भुगतान कर सकते हैं। इस नयी सुविधा की मदद से आप अमेज़न की वेबसाइट से 60,000 रुपए तक का सामान emi यानी किश्तों पर खरीद सकते हैं। ये emi आपको 3 से 12 महीनों के भीतर चुकानी होगी।

    आपको बता दें कि इस सुविधा को पाने के लिए ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आपको सिर्फ अपनी आईडी दिखानी होगी, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी हो सकती है।

    अमेज़न नें यह ऑफर अभी सिर्फ अपने मोबाइल एप पर निकाला है और जल्द ही इसे डेस्कटॉप वेबसाइट के लिए भी लांच किया जाएगा।

    अमेज़न नें इस बारे में बताया है कि ग्राहक सिर्फ 60 सेकंड में emi के जरिये खरीददारी कर सकते हैं और इसके पीच किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

    हालाँकि इसपर एक बड़ी शर्त यह है, कि आप emi के जरिये सामान लेने के लिए आपको कम से कम 8000 रुपए की खरीददारी एक बार में करनी होगी।

    इस सुविधा को पाने के लिए ग्राहक को अमेज़न पर आईडी बनानी होगी। इसके अलावा आधार कार्ड या पैन कार्ड में से एक और एक बैंक अकाउंट की जरूरत होगी।

    जो बैंक इस समय इस सुविधा से जुड़े हैं, वे हैं – कैनरा बैंक, सिटी बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक।

    अमेज़न emi देने से पहले आपके अमेज़न अकाउंट की जांच करेगा और यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है, अमेज़न आपके बैंक अकाउंट की भी जांच करेगा।

    आपको emi देनी है, इसका फैसला आपका बैंक भी करेगा।

    अमेज़न पे emi लागू करने के लिए आपको निम्न उपाय करने होंगें:

    • अमेज़न एप खोलें
    • Amazon Pay EMI > Register पर क्लिक करें
    • आधार या पैन कार्ड की जानकारी भरें
    • मोबाइल पर आये otp को डालें
    • अब आपको आगे की शर्तें और नियम दिख जायेंगें
    • यहाँ अब आप अपने बैंक को चुनें और कार्ड की जानकारी भरें
    • इसके बाद आपके अकाउंट से 5 रुपए निकाले जायेंगे जिससे आपके अकाउंट की जांच की जा सके। यह 5 रुपए 2-3 दिन में आपको वापस मिल जायेंगे।

    जब आप अमेज़न emi से सामान खरीद रहे हैं, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका सामान emi पर उपलब्ध है या नहीं।

    बहुत सी चीजें emi पर उपलब्ध नहीं हैं।

    यदि आपके पदार्थ पर emi का विकल्प है, तो आप उसपर क्लिक करके यह जन सकते हैं कि emi के लिए क्या-क्या विकल्प हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *