अभी कुछ दिन पहले ही फ्लिपकार्ट द्वारा जारी की गयी ‘बिग बिलियन डे’ की सेल की तारीखों के जवाब में अमेज़न ने भी अपनी ‘ग्रेट इंडियन सेल’ की तारीखें जारी कर दी है।
जैसा कि पहले से ही अनुमानित था कि अमेज़न की सेल की तारीखें फ्लिपकार्ट की सेल के आसपास ही रहेगी। अमेज़न की सेल भी फ्लिपकार्ट की ही तरह 10 अक्टूबर से शुरू होगी लेकिन अमेज़न की सेल फ्लिपकार्ट की सेल के एक दिन बाद तक यानी 15 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि फ्लिपकार्ट की सेल 14 अक्टूबर तक ही है।
अमेज़न की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ से ग्राहकों को उम्मीद है कि घरेलू समान सस्ता मिलेगा तथा बिजली के उपकरणों में भी पिछली बार की तरह ही इस बार भी काफी छूट मिल सकती है।
अमेज़न के प्राइम ग्राहक इन डीलों पर आम ग्राहकों की तुलना में कुछ देर पहले ही पहुँच जाएँगे। एसबीआई के डेबिट व क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट तुरंत मिलेगी। इसी क्रम में जो ग्राहक अमेज़न पे के द्वारा भुगतान करेंगे उन लोगों को अमेज़न की तरफ से 300 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।
6 दिनों तक चलने वाली इस डील के माध्यम से अमेज़न कोशिश कर रहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सके। हाल ही में फ्लिपकार्ट को वालमार्ट का सहारा मिला है, जिससे माना जा रहा है कि इस बार ‘फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डे’ ग्राहकों को ज्यादा लुभावने ऑफर दे सकती है। इसी वजह से अमेज़न इस बार कुछ खास तरह के ऑफर देकर ग्राहकों को अपनी ओर बुला सकता है।
इस बार अमेज़न ने नो कॉस्ट ईएमआई देने के लिए कई फ़ाइनेंस कंपनीयोंसे संपर्क साध लिया है, जिसका उपयोग करते हुए अमेज़न ग्राहकों को महंगा समान भी किश्तों पर लेने का विकल्प देगी, जिसके लिए ग्राहक को वस्तु के मूल्य के अतिरिक्त किसी भी तरह का कोई अन्य शुल्क नहीं देना होगा।
इस बार के त्योहारों में एक बात साफ तौर पर निकाल कर आ रही है कि अमेज़न और फ्लिपकार्ट की इस प्रतिस्पर्धा में ग्राहकों का फायदा जरूर होगा।