Sun. Jan 19th, 2025
    अमेज़न जेफ बेजोस

    दुनिया की सबसे दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अब कम्प्युटर इंजीनियरों की एक बड़ी फौज खड़ी करने का विचार कर रही है। अपनी इस योजना के तहत अमेज़न करीब 1 करोड़ छात्रों को कोडिंग का प्रशिक्षण देने पर विचार कर रही है।

    अमेज़न इसके लिए समर कैंप व टीचर ट्रेनिंग के साथ ही अन्य तरह के प्रोग्राम का सहारा लेते हुए छात्रों को प्रशिक्षित करेगी। इसके तहत अमेज़न इच्छुक छात्रों का चयन करेगी।

    इसके तहत अमेज़न ने एक प्रोग्राम लॉंच किया है जिसका नाम ‘अमेज़न फ्युचर इंजीनियर’ है। अमेज़न ने इसकी घोषणा पिछले वर्ष कर चुका है। अनुमान है कि अमेज़न इस प्रोग्राम के तहत करीब 5 करोड़ डॉलर की राशि खर्च करने का विचार कर रही है।

    हालाँकि अमेज़न के अलावा फेसबुक और माइक्रोसॉफ़्ट भी छात्रों के लिए ऐसे ही प्रोग्राम का आयोजन कर रही हैं।

    मालूम हो कि अभी भी वैश्विक स्टार पर काबिल कम्प्युटर इंजीनियरों की ख़ासी कमी देखी जा रही है। अमेरिका समेत तमाम अन्य देशों में आईटी और कम्प्युटर इंजीनियरों की बड़ी खेप भारत और चीन से ही पूरी की जाती है।

    अमेज़न के प्रोग्राम के तहत बच्चों को किंडरगर्टेन से आठवीं तक मुफ्त समर कैंप व उसके बाद हाइ स्कूल प्रोग्राम के तहत उस देश स्थित अमेज़न के कार्यालय में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    इसके तहत छात्रों को अमेज़न के ही इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे, इसी के साथ छात्रों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी।

    इसी के साथ अमेज़न करीब 2 हज़ार कम कमाई वाले हाइ स्कूलों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देने का भी इरादा बनाया है।

    अमेज़न अपने इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को इंटर्न्शिप व स्कॉलर्शिप जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। अमेज़न के अधिकारियों ने बताया है कि इस प्रोग्राम के तहत अब इच्छुक छात्रों के साथ ही स्कूलों ने भी आवेदन करना शुरू कर दिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *