Mon. Jan 13th, 2025
    अमेरिकी राष्ट्रपति अमेरिकी सीनेट

    अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी काफी समय से लंबित कर सुधार विधेयक को पारित करवाने में सफल रही। कर सुधार विधेयक अमेरिकी सीनेट में पारित होना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहले साल में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

    रातभर चले मैराथन सत्र में 31 साल में देश के सबसे बड़े कर सुधार विधेयक को 49 के मुकाबले 51 मतों से पारित कर दिया गया। इस दौरान अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी लगातार विरोध करती रही और रिपब्लिकन पार्टी में आंतरिक गतिरोध देखने को मिला।

    लेकिन अंत में इस महत्वपूर्ण बिल को पारित कर दिया गया। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव और अमेरिकी सीनेट द्वारा पारित हुआ कर सुधार विधेयक अब कानूनी रूप में तब्दील हो जाएगा।

    इस कर सुधार विधेयक के तहत कॉर्पोरेट टैक्स को 35 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया गया है। गौरतलब है कि कर सुधार बिल 24 घंटे पहले तक पारित नहीं होने की स्थिति में था। लेकिन बाद में मैराथन दौर के बाद इस विधेयक को पारित कर दिया गया।

     ट्रम्प इस साल के अंत तक पारित करवाना चाहते थे बिल

    डोनाल्ड ट्रम्प इस विधेयक को पारित करवाने की पूरी कोशिश में लगे हुए थे। डोनाल्ड ट्रम्प ने बार-बार जोर दिया था कि इस बिल को इस साल के अंत तक किसी भी हालत में पारित करवाना होगा।

    कर सुधार विधेयक को पारित करवाकर डोनाल्ड ट्रम्प एक तरीके से अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। कर सुधार बिल के समर्थन में किसी भी डेमोक्रिटक पार्टी के सदस्य ने वोट नहीं किया।

    कर में बदलाव से सरकार पर अगले 10 साल में 1.4 ट्रिलियन डॉलर (14 खरब डॉलर) का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। 479 पृष्ठों वाले विधेयक के इस नए संस्करण को अंतिम मतदान से ठीक पहले जारी किए जाने की डेमोक्रेटिक पार्टी ने आलोचना की। क्योंकि इसकी समीक्षा के लिए पर्याप्त समय नहीं था।