Sun. Jan 5th, 2025
    अमेरिकी सांसद

    अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड को अगले साल शिकागो में होने वाली व‌र्ल्ड हिंदू कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नामित किया गया है। अध्यक्ष पद पर तुलसी के नाम की घोषणा आयोजकों ने आज की है। व‌र्ल्ड हिंदू फाउंडेशन चार साल के अंतराल पर इसका आयोजन करवाता है।

    ये एक ऐसा कार्यक्रम है जहां पर हिंदू लोग एक दूसरे के साथ मिलकर विचारों का आदान-प्रदान करते है। साथ ही हिंदू धर्म को लेकर चर्चा करते है। साथ ही हिंदू समुदाय के लोगों को विश्व के कल्याण के लिए काम करने में प्रेरित भी करते है।

    व‌र्ल्ड हिंदू कांग्रेस का पहला सम्मेलन साल 2014 में दिल्ली में आयोजित किया गया था। वहीं अबकी बार दूसरा सम्मेलन सात से नौ सितंबर को शिकागो के इलिनोइस शहर में आयोजित किया जाएगा। 36 वर्षीय तुलसी गबार्ड हवाई जगह से तीन बार सांसद रह चुकी है। तुलसी को अध्यक्ष बनाने के बाद अमेरिकी भारतीयों ने खुशी जाहिर की है।

    व‌र्ल्ड हिंदू कांग्रेस के लिए खुश है तुलसी

    डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद तुलसी ने अध्यक्ष पद पर नामित किए जाने के बाद कहा कि हमें वर्तमान में शांति,आदर व एकता की जरूरत है, वो भी ऐसे समय पर जब दुनिया नाजुक दौर से गुजर रही है। तुलसी ने कहा कि मैं व‌र्ल्ड हिंदू कांग्रेस के साथ जुड़कर काम करने को बेहद उत्साहित हूं। मैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश करूंगी।

    वहीं व‌र्ल्ड हिंदू कांग्रेस के संयोजक अभय अस्थाना ने कहा कि हमें ऐसे ही निडर, प्रगतिवादी और सैद्धांतिक नेता की तलाश थी जो हिंदू धर्म का भी अनुसरण करता हो। इस परिस्थिति में तुलसी गबार्ड पूरे तरीके से फिट बैठती है।

    इन्होंने कहा कि तुलसी व‌र्ल्ड हिंदू कांग्रेस की अध्यक्षता करने के लिए सबसे उपयुक्त है। साथ ही साल 2018 में व‌र्ल्ड हिंदू कांग्रेस को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।