Sat. Jan 11th, 2025
    florida us plane

    वॉशिंगटन, 4 मई (आईएएनएस)| फ्लोरिडा में एक अमेरिकी वाणिज्यिक विमान रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा। विमान में करीब 130 यात्री सवार थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

    जैक्सनविल के मेयर लेन्नी करी ने शुक्रवार को बताया कि, “हमारा एक व्यावसायिक विमान नदी में जा गिरा है।”

    सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कितने लोग इस घटना में घायल हुए हैं, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।

    नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले के एक प्रवक्ता के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 9.40 बजे बोईंग 737 विमान रनवे से फिसलकर सेंट जोंस नदी में जा गिरा।

    ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर नदी में जा गिरा।

    जैक्सनविले शेरिफ के कार्यालय ने ट्वीट के जरिए बताया कि विमान ‘डूबा’ नहीं, बल्कि ‘उथले पानी’ में था।

    अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे कहीं वही वजह तो नहीं, जिसके कारण हालिया महीनों में बोईंग 737 के दो विमान क्रैश हो गए थे।

    3:45 PM

    क्यूबा के ग्वांटानामो खाड़ी से फ्लोरिडा आ रहे बोईंग 737 विमान के रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरने से करीब 21 लोग घायल हो गए हैं।

    नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार 136 यात्री और चालक दल के सात सदस्यों को शनिवार सुबह बचा लिया गया था। जैक्सनविले के शेरिफ कार्यालय के अनुसार किसी को घातक चोट नहीं आई है।

    द न्यूयॉर्क टाईम्स की रपट के अनुसार, शेरिफ कार्यालय ने बताया कि विमान डूबा नहीं था। जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि सेंट जोंस नदी में विमान तैर रहा है।

    यह घटना रात 9.40 बजे तब हुई, जब पायलट ने तूफान और तेज बारिश की वजह से जैक्सनविले के नौसेना एयर स्टेशन पर विमान को उतारना चाहा।

    शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में जैक्सनविले के नौसेना एयर स्टेशन के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन माइकल पी. कोन्नोर ने कहा, “मेरा मानना है कि यह एक चमत्कार है। हम एक अलग कहानी पर भी बात कर सकते हैं।”

    जैक्सनविले के मेयर लेनी करी ने कहा कि व्हाइट हाउस ने उन्हें मदद की पेशकश की थी।

    यह उड़ान मियामी एयर इंटरनेशनल द्वारा संचालित की गई थी।

    नौसेना के प्रवक्ता सुसान ब्रिंक ने बताया कि हर शुक्रवार और मंगलवार को उड़ानें होती हैं।

    इससे पहले भी बोईंग विमान कई हादसों का शिकार हो चुका है, जिसमें करीब 346 लोग मारे जा चुके हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *