Mon. Dec 23rd, 2024
    अमेरिकी लड़ाकू विमान

    उत्तर कोरिया के साथ परमाणु हमलों व युद्ध को देखते हुए अमेरिका, जापानदक्षिण कोरिया का संयुक्त अभ्यास भी बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में बी -1 बी लड़ाकू विमान तैनाती के लिए भेजा है। ये विमान दक्षिण कोरिया के 230 वायुयान के साथ एक संयुक्त अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगा।

    गौरतलब है कि ऐसा ही समान अभ्यास सितंबर माह में अमेरिकी लड़ाकू विमान को गैर-सैन्य क्षेत्र में उड़ता हुआ देखा गया था। इस पर ही प्योंगयांग ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के मुताबिक आत्मरक्षा के अधिकार के तहत अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोतों को मारने का अधिकार हमे है।

    अमेरिकी प्रशांत एयर फोर्स के प्रवक्ता लोरी हॉज ने कहा है कि पहले इस लड़ाकू विमान ने गुआम से जापान के पश्चिम में उड़ान भरी। यहां  से दो जापानी एफ-15 फाइटर के साथ ये लड़ाकू विमान एकीकृत हुआ।

    अमेरिका व सहयोगी देश कर रहे है संयुक्त अभ्यास

    बाद में ये कोरियाई प्रायद्वीप पर सतर्क शीत सत्र में शामिल हो गया। जहां पर ये अन्य अमेरिकी व दक्षिण कोरियाई विमानों के साथ उड़ गया। लोरी हॉज के मुताबिक अमेरिका अपने सहयोगी राष्ट्रो के साथ मजबूत रिश्तों के निर्माण को बढ़ावा देना चाहता है। अमेरिका व उसके सहयोगी देशों ने विमानों के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है।

    उत्तर कोरिया के साथ युदध छिड़ जाने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका की लंबी दूरी की बहु-मिशन सुपरसोनिक विमान दक्षिण कोरियाई लड़ाकू जेट विमानों के साथ बमबारी का अभ्यास करेंगे।

    संयुक्त सेना अभ्यास में करीब 230 विमान और 12000 से अधिक सैनिक तैनात है। गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने हवासोंग-15 नाम की अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च किया था।

    साथ ही परमाणु परीक्षण कार्यक्रम भी पूरी तरह से चालू है। इसी के मद्देनजर ही अमेरिका, दक्षिण कोरिया व जापान संयुक्त सेना अभ्यास कर रहे है।