अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी एक फॉटोशॉप्ड तस्वीर साझा की है, जिसमें हॉलीवुड फिल्म ‘रॉकी बाल्बो’ के एक काल्पनिक किरदार के चेहरे को फोटोशॉप्ड कर ट्रंप का चेहरा लगाया गया है। ट्रंप ने यह तस्वीर बुधवार को साझा की थी।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीर के कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा गया है। वहीं यह तस्वीर फिल्म ‘रॉकी फॉर्थ’ की 34वीं सालगिरह पर साझा की गई थी।
इस तस्वीर के जारी होते ही ट्विटर यूजर्स ने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए।
कॉमेडियन जोश कॉमर्स ने लिखा, “माफ करना, लेकिन रॉकी ने रूसी को मात दे दी।”
वहीं लेखिका मोली जोंग फास्ट ने लिखा, “मुझे नहीं लगता कि ये सटीक चित्रण है।”