Thu. Nov 14th, 2024
    फ्लिपकार्ट, स्केचर्स के नकली जूते बेचने का आरोप

    अमेरिका की एथलेटिक फुटवियर ब्रांड स्केचर्स ने भारत की र्शीष आॅनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि फ्लिपकार्ट स्केचर्स ब्रांड के नकली जूते सस्ते दामों में अपने ग्राहकों को बेच रही है। स्केचर्स ने दावा किया है कि फ्लिपकार्ट अपने चार सेलर्स रिटेल नेट, टेक कनेक्‍ट, यूनीकेम लॉजिस्टिक्‍स और मार्को वैगन के जरिए नकली जूतों की बिक्री आॅनलाइन तरीके से कर रही है।

    स्केचर्स की गुहार पर पुलिस ने दिल्ली तथा अहमदाबाद स्थित सात वेयरहाउसेज पर छापेमारी कर स्केचर्स ब्रांड के कुल 15,000 जोड़े नकली जूते बरामद किए। उम्मीद है, आने वाले दिनों में पुलिस अन्य शहरों में छापेमारी कर ऐसे और नकली जूतों की बरामदगी करे।

    अमेरिकी फुटवियर ब्रांड स्केचर्स

    वहीं फ्लिपकार्ट प्रवक्ता ने द इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि कंपनी एक आॅनलाइन बाजार है, जो केवल ग्राहकों और विक्रेताओं के बीच मध्यस्थता का काम करती है, इसके अलावा कंपनी प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आप को जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी कई इंडियन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स नकली प्रोडक्टस बेचने के आरोपों का शिकार बन चुकी हैं।

    पिछले तीन सालों ने टॉमी हिलफिगर, लॉकोस्टे, केल्विन क्लेन, लेवी जैसे ब्रांडों ने न्यायालय के जरिए वेयरहाउसेज पर छापेमारी कर हजारों की संख्या में नकली प्रोडक्ट जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।