Tue. Dec 24th, 2024
    नरेन्द्र मोदी

    प्रधानमन्त्री कार्यालय से बयान जारी हुआ है कि पीएम मोदी यूनाइटेड स्टेट इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के सदस्यों को संबोधित किया था।

    भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की कंपनियों से आग्रह किया कि भारत में नए प्रोग्राम को शुरू कर बिज़नस अवसरों का फायदा उठाये। उन्होंने कहा कि भारत के ऊर्जा, स्वास्थ्य और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश करे।

    बयान में बताया गया कि बिज़नस निवेशकों ने पिछले चार वर्षों में भारत सरकार के आर्थिक एवं विनियामक सुधारों की सराहना की थी।

    साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था में तीव्र वृद्धि के लिए बिज़नस निवेशकों ने भारत के साथ आर्थिक ताल्लुकात मज़बूत करने का फैसला किया था।

    पीएमओ के बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने सम्मेलन में कहा था कि आर्थिक भागीदारी से दोनों राष्ट्रों की नफा होगा। उन्होंने अमेरिका की कंपनियों से कहा कि भारत के नए शेत्र स्टार्टअप, ऊर्जा, स्वास्थ्य और डिजिटल टेक्नोलॉजी के बिज़नस अवसरों का लाभ उठाये।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *