न्यूयॉर्क, 4 मई (आईएएनएस)| विनिर्माण क्षेत्र में दर्ज की गई सुस्ती और मिश्रित आर्थिक आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1175 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1194 डॉलर रहा।
ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3027 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1194 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.6997 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7014 डॉलर रहा।
यूरो, पाउंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 97.5208 पर रहा।