Fri. Jan 10th, 2025
    अमेरिका और चीन

    अमेरिका मध्य सातवें चरण की व्यापार वार्ता इस हफ्ते के अंत में वांशिगटन में आयोजित होगी। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने सूचना दी दोनों राष्ट्रों के बीच 21-22 फरवरी को वार्ता संभव होगी। चीनी मंत्रालय ने बताया कि “व्यापार वार्ता में उप प्रधानमंत्री लिउ हे भी उपस्थित होंगे, जबकि अमेरिकी प्रतिनिधियों का नेतृत्व ट्रेज़री सेक्रेटरी स्टीवन मनुचिं और व्यापार प्रतनिधि रोबर्ट लइतीज़ेर करेंगे।”

    व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि “अमेरिका और चीन के मध्य 14-15 फरवरी की बातचीत में काफी प्रगति हुई है लेकिन अभी भी काफी कार्य करना बाकी है।” यह मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन किसी समझौते पर पंहुचने के प्रयासों को बढ़ाना है। ताकि चीन पर अमेरिका लगाए गए शुल्क में वृद्धि न कर दें।

    चीन और अमेरिका इसके बाद की वार्ता मार्च में होगी और अधिकारी इसकी तारीख का जल्द ही ऐलान कर देंगे। इससे पूर्व जनवरी में मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ था, जिसमे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के लिए कहा था।

    हाल ही में, 1 मार्च से पूर्व बैठक के आयोजन के बाबत डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इस तय समयसीमा से पूर्व मुलाकात नहीं हो सकती है।  ट्रम्प ने कि अंतिम प्रस्ताव मेरे और शी जिनपिंग के मुलाकात के बाद ही संपन्न हो पायेगा। मीडिया ने कहा कि उत्तर कोरिया किम जोंग उन से वियतनाम के बाद डोनाल्ड ट्रम्प शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

    चीन और अमेरिका ने एक-दूसरे के राष्ट्र आयातित उत्पाद टैरिफ लगा रखा है। अमेरिका ने चीन के 360 अरब डॉलर तक के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगा रखा है। विश्व की दो बड़ी  अर्थव्यवस्थाएं अपने बीच जमी मतभेदों की बर्फ को पिघलाने की कोशिश करेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *