अमेरिका के गठबंधन ने शुक्रवार को कहा कि साल 2014 से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट पर किये हवाई हमले में अनजाने में 1300 नागरिकों की हत्या हो गयी है। यह आंकड़ा दोनों देशों के बीच संघर्ष पर निगरानी रखने वाले समूह और अन्यो के बताये आंकड़ों से बेहद कम है।
बयान के मुताबिक, गठबंधन ने अगस्त और अप्रैल 2019 के अंत तक 34502 हवाई हमले किये थे। इस कार्यकाल के दौरान 1302 नागरिकों की अनजाने में हमलो से मृत्यु हो गयी थी। गठंबंधन ने कहा कि “वह अभी भी 111 अतिरिक्त नागरिकों के हत्या का मूल्याङ्कन कर रहे हैं और समीक्षा के लिए नए आरोपों या सबूतों को प्राप्त करने के लिए तैयार है।”
गठबंधन ने निरंतर कहा कि वह नागरिकों को हवाई हमले से बचाना चाहते थे। हवाई हमलो से होने वाली नागरिक हताहत पर निगरानी रखने वाले एनजीओ एयरवार्स के आंकड़ों के मुताबिक, गठबंधन के हवाई हमले में 7900 लोगो की मृत्यु हुई थी और इसकी गठबंधन को पूरी जानकारी है।
सीरिया और इराक में अभी भी हमलो का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि “गठबंधन दाएश को खत्म करने के लिए कार्य करना जारी रखेगा। साथ ही चरमपंथ को जारी रखने के लिए दाएश के जरुरत के संसाधनों का भी अंत कर देंगे।