लंदन, 16 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि वह साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में किसी भी वर्ग में हिस्सा नहीं लेंगे। मरे ने हालांकि पहले ही साफ कर दिया था कि वह अमेरिकी ओपन के एकल वर्ग में नहीं खेलेंगे, लेकिन अब यह भी साफ हो गया कि वह युगल वर्ग में भी हिस्सा नहीं लेंगे।
बीबीसी ने मरे के हवाले से लिखा, “मेरे लिए युगल में हिस्सा लेना कुछ समय के लिए खत्म हो गया है। मैं अमेरिकी ओपन में युगल मुकाबले नहीं खेलूंगा।”
मरे अगले सप्ताह एटीपी टूर्नामेंट विन्स्टन-सालेम में एकल वर्ग में खेलेंगे।
उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य एकल वर्ग में अपने खेल के उस स्तर को हासिल करना है जिस पर मैं पहले था। मैंने फैसला किया है कि इस समय मैं अपनी सारी ऊर्जा इसी पर लगाऊंगा।”
जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में बाहर होने के बाद मरे ने सात महीनों बाद सिनसिनाटी ओपन में एकल स्पर्धा में वापसी की थी और वह पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे।