Sun. Jan 19th, 2025
    अमेरिका में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़

    अमेरिका के केंटुकी प्रांत में एक हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की गयी, मंदिर में राखी मूर्तियों पर काला पेंट फेंका गया और वहां रखी कुर्सियों पर चाक़ू से वार किया गया था। लुइसविले शहर में स्थित स्वामी नारायण मंदिर में रविवार की रात को यह घृणित अपराध हुआ था।

    पुलिस के मुताबिक इस मामले पर अभी कोई संदेह के घेरे में नहीं है। अभी इस मामले की जांच जारी है। मंदिर के अधिकारीयों के मुताबिक इस घटना की कोई विडियो उपलब्ध नहीं है। लोकल मीडिया की ख़बरों के मुताबिक मंदिर में काफी तोड़फोड़ की गयी थी, मूर्तियों पर काल पेंट डाला गया था, खिड़कियाँ तोड़ी गयी और दीवारों पर अप्पतिजनक सन्देश व चित्र बनाये गए थे।

    मंदिर में रखी कुर्सियों पर चाक़ू से प्रहार किया गया था और सभी अलमारियां खाली पड़ी हुई थी। केंटुकी के लुइस्वेले की इस घटना से वहां रहने वाले हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई है और वे सकते में हैं। पुलिस इस मामले को घृणा से सम्बंधित मानकर इसकी जांच में जुटी हुई है।

    इस वारदात की निंदा करते हुए लुइसविले के मेयर ग्रेग फिशर ने स्थानीय जनता को ऐसे घृणित अपराधों के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया करने की अपील की है। घटनास्थल का दौरा करने के बाद मेयर फिशर ने कहा कि जब भी हम ऐसे घृणित अपराधों को देखेंगे तो इसके खिलाफ लड़ाई करेंगे।

    स्वामी नारायण मंदिर के राज पटेल ने कहा कि “आप किसी भी समुदाय से हो, लेकिन ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। हम यहाँ पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। हमें यहाँ आकर ख़ुशी मिलती है और पूजा से शांति मिलती है।” पुलिस विभाग के प्रमुख ने कहा कि “हम मंदिर को अधिक सुरक्षा मुहैया करेंगे। उन्होंने कहा कि “हम आज यहाँ सभी को सुनिश्चित करने के लिए हैं कि मंदिर में आये, हम अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं। जिसने भी यह घृणित अपराध और तोड़फोड़ की है, उसे गिरफ्तार किया जायेगा।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *