अमेरिका ने शुक्रवार को आतंकी समूह हिजबुल्लाह के आला नेता सलमान रौफ सलमान पर प्रतिबन्ध थोप दिए हैं। इस आतंकवादी पर साल 1994 बूएनोस एरेस में यहूदी सामुदायिक केंद्र में बमबारी का आरोपी है।
आतंकवाद और वित्तीय ख़ुफ़िया के सचिव ने बयान में कहा कि “प्रशासन हिजबुल्लाह के आतंकवादियों को निशाना बनाना जारी रखेगा जो भयावह हमलो की साजिश रचते हैं और हिंसक समूह और ईरानी हुक्म की तरफ से पक्षपातपूर्ण तरीके से मासूम नागरिकों की जान लेते हैं। हम सलमान रौफ सलमान को निशाना बनाने जा रहे हैं, जिस पर बूएनोस एरेस, अर्जेंटीना में यहूदी समुदाय के खिलाफ हमले की साजिश रचने का आरोप है और इसने पश्चिम में हिजबुल्लाह को आतंकी हमलो को अंजाम देने के लिए निर्देश दिए थे।”
उन्होंने कहा कि “अमेरिका अर्जेंटीना की सरकार और इस क्षेत्र और विश्व में अपने दोस्तों के साथ मिलकर कार्य करना जारी रखेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि हिजबुल्लाह के अभियान उन्हें कभी भी उनकी आतंकी गतिविधियों से अलग नहीं कर पाए और उनके शत्रुतापूर्ण रवैये के साथ नए हमले को अंजाम देने से हम उन्हें रोकेंगे।”
हिजबुल्लाह का आला नेता सलमान है और अभी लेबनान से सक्रीय है। अमेरिका ने उस पर साल 1994 बूएनोस एरेस में यहूदी सामुदायिक केंद्र में आतंकी हमले का जिम्मेदार ठहराया था। इस हमले में 85 मासूम नागरिकों की मौत हुई थी और सैकड़ो लोग घायल हुए थे।
अमेरिका के ट्रेज़री विभाग ने कहा कि “हिजबुल्लाह की अवैध वित्तीय और केन्द्रीय गतिविधियों की पूरी रेंज को बाधित करना हमारी प्राथमिकता में होगा।”