Mon. Nov 18th, 2024
    रॉकेट

    अमेरिका की एक निजी स्पेस कम्पनी ने मंगलवार को नया इतिहास रच दिया। बिजनेस टाइकून एलन मस्‍क की दिग्‍गज कंपनी ‘स्‍पेसएक्‍स’ ने दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘फॉल्‍कन हैवी’  को अंतरिक्ष में भेज सफलता हासिल की है। हैरानी की बात ये है कि अमेरिकी की निजी कंपनी ने इसके लिए सरकार से कोई भी मदद नहीं ली है। इसे दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट माना जा रहा है।

    भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 2 बजकर 25 मिनट पर इस रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा गया। ‘स्‍पेसएक्‍स’ कंपनी का कहना है कि यह रॉकेट दुनिया के सबसे पावरफुल रॉकेट डेल्टा-4 से दो गुना वजन अंतरिक्ष में ले जाने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इस रॉकेट के जरिए मंगल ग्रह और चांद पर लोगों को भेजा जा सकेगा।

    स्पेसएक्स कंपनी का उद्देश्य मंगल ग्रह में मानव जीवन की स्थापना को देखना है। इस रॉकेट के साथ किसी भी मानव को नहीं भेजा गया। इसकी जगह पर स्पेस सूट पहने एक पुतले को भेजा गया है। दुनिया के विशेषज्ञों ने इस रॉकेट को गेम-चेंजर बताया है।

    अमेरिका की सरकारी अतंरिक्ष कंपनी नासा की भी नजर इस रॉकेट पर बनी हुई है। अमेरिकी के ही प्राइवेट कंपनी ने इस रॉकेट को लॉन्च कर इतिहास रचा है। रॉकेट लॉन्च की प्रक्रिया का लाइव प्रसारण भी लोगों के लिए किया गया।

    रॉकेट के साथ स्पोर्ट्स कार को भी अतंरिक्ष में भेजा गया है। रूसजापान के वैज्ञानिक भी इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे है। लेकिन अभी तक यह सफलता महज अमेरिका की निजी कंपनी को ही मिल पाई है। यह रॉकेट 40 फीट चौड़ा व 230 फीट लंबा है और इसका कुल वजन 63.8 टन है, जो दो स्पेस शटल के वजन के बराबर है।