सोमालिया में हवाई हमले से अमेरिका ने अल शबाब के 13 आतंकियों को मार गिराया है। अल शबाब सोमालिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है। अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि लोअर शिबेले में किया गया है। उन्होंने बताया कि यह हमला सोमालिया की सरकार को राहत देने की कोशिश का एक हिस्सा है।
बयान ने बताया कि अल कायदा से जुड़े आतंकी राजधानी में बमबारी के लिए इस इलाके का उपयोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक हवाई हमले दिसंबर में भी किया गया था, जिसमे अमेरिका ने अल शबाब के 62 आतंकवादियों को मार गिराया था। ये आतंकी सोमालिया के सैन्य अड्डे पर आतंकी हमला करने की फिराक में थे।
सोमालिया में यह इस वर्ष काअमेरिका का 10 वां हवाई हमले है। अमेरिका ने अफ्रीका के सबसे खतरनाक आतंकी समूह अल शबाब के खिलाफ बीते वर्ष हॉर्न ऑफ अफ्रीका राष्ट्र में 50 से अधिक आतंकी हमले किये थे। गुरुवार को एक हवाई हमले में हीरान क्षेत्र में 24 अल शबाब के आतंकियों को मार गिराया था।
पेंटागन ने हाल के साल में सोमालिया में हमले तेज कर दिए हैं क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन अड़चनों को कम कर दिया है और अब अमेरिकी सेना कथित आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। अमेरिका ने इससे पहले भी सोमालिया में कई आतंकियों को खत्म किया है। अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने पिछले साल 12 अक्टूबर को केंद्रीय सोमालिया में स्थित मुदुग क्षेत्र के हरारधीरे शहर के आसपास एक हवाई हमले में अल-शबाब के 60 आतंकियों को ढेर कर दिया था।