Wed. Dec 25th, 2024
    सीरियन शरणार्थी

    अमेरिका में सीरिया के एक शरणार्थी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पेनसिलवेनिया में एक चर्च पर इस्लामिक स्टेट के लिए हमले की योजना तैयार कर रहा था।

    असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल जॉन डेमेर एंड पिट्सबर्ग के अभियोजनकर्ता स्कोट ब्रैडी ने बताया कि सीरिया के शरणार्थी 21 वर्षीय मुस्तफा मौसब अलोवेमेर अगस्त 2016 में अमेरिका आया था। उसका इरादा पिट्सबर्ग के एक चर्च पर हमला करना था।

    एफबीआई के आतंक रोधी विभाग के मिचेल मसीगररिटी कहा कि अदालत के दस्तावेजो में मुस्तफा आईएसआईएस के नाम पर हमले को अंजाम देने की फिराक में था जिसने कई लोगो की हत्याएं और उन्हें जख्मी किया है।

    उन्होंने कहा कि एफबीआई चर्चो और नया धार्मिक स्थलों पर हमले के खतरों को गंभीरता से लेता है और इनके खिलाफ सभी आतंकी हमलों को रोकने के लिए हैम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।

    बयान के मुताबिक सोशल मीडिया से उस शख्स से संपर्क करने और खुद को आईएस का समर्थक बताने के अलावा अलोवेमेर ने उस व्यक्ति से चार बार मुलाकात की थी। आरोपी ने एक दस सूत्री योजना को तैयार किया था जिसमे एक बैग में विस्फोटक लाने की योजना थी और नक्शे पीकर चर्च के प्रवेश क्षेत्रों के बारे में था।

    डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के बयान के मुताबिक जुलाई में होने वाले हमले से पूर्व मुस्तफा ने अपने साजिशकर्ता से आख़िरी बार मुलाकात करने के बाबत सोचा था। उस पर विदेशी आतंकी संगठन को सामग्री मुहैया करने की कोशिश और विस्फोटक या सामूहिक विनाश से संबंधित सूचना साझा करने आरोप लगाए गए हैं।

    अक्टूबर में पिट्सबर्ग में यहूदी विरोधी हमले में 11 लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। यह अमेरिका के आधुनिक इतिहास में यहूदी लोगो के खिलाफ सबसे अधिक घातक हमला था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *