Thu. Dec 19th, 2024
    अमेरिका भारतीय मूल

    अमेरिका के प्रतिष्ठित सीएनएन हीरो ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए प्रतिभागियों की दौड़ में दो भारतीय मूल के अमेरिकीयों ने भी जगह बनाई है। इस अवार्ड की दौड़ में भारतीय मूल की अमेरिकी समीर लखानी व मोना पटेल शामिल है।

    सीएनएन हीरो ऑफ द ईयर अवार्ड के विजेता की घोषणा 17 दिसंबर को की जाएगी। पीट्सबर्ग के समीर लखानी व टेक्सास की मोना पटेल ने इस अवार्ड के लिए अंतिम 10 की सूची में स्थान बनाया हुआ है। इस अवार्ड के लिए इन दोनों का नाम इनके असाधारण योगदान की वजह से नामांकित किया गया है।

    सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक समीर लखानी ईको सोप बैंक के जरिए साबुन देकर लोगों की मदद कर रहे है। दरअसल समीर लखानी कंबोडिया के होटलों में उपयोग किए गए साबुनों के बचे हुए हिस्से जो कि फेंक दिए जाते है, उन्हें इकट्ठा करके उनकी रीसाइकलिंग करते है।

    मानवीय सहायता के लिए किए है काम

    रीसाइकलिंग के माध्यम से नया साबुन बनाया जाता है और फिर इसे गांवों के जरूरतमंद लोगों के बीच बांटते है। समीर लखानी ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि एक बार महिला अपने नवजात बच्चे को स्नान करवाने के लिए कपड़े धोने का पाउड़र लगा रही थी ।

    जिसे देखने के बाद समीर दंग रह गया था। साथ ही कंबोडिया के एक गांव में जाकर समीर ने देखा कि गरीब लोगों के पास साबुन खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। वे नहाते समय साबुन का उपयोग ही नहीं करते थे। ऐसे में अब मानवीय सहायता के जरिए समीर लखानी लोगों को साबुन दे रहे है।

    वहीं टेक्सास निवासी मोना पटेल अपने एनजीओ के माध्यम से दिव्यांगों की मदद करती है। दरअसल मोना ने साल 1990 में एक सड़क दुर्घटना में अपने दोनों पैरों को गंवा दिए थे। उसके बाद से ही दिव्यांग लोगों की मदद करती है। साथ ही दिव्यांगों को समर्थन, संसाधन और रचनात्मक गतिविधियों के साथ उनके जीवन को संबल प्रदान करती है।