Thu. Dec 19th, 2024
    सुषमा स्वराज

    अमेरिका में एक 14 वर्षीय सिख बच्चे को मारने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है । जहां एक तरफ मीडिया और जनता में इस घटना के खिलाफ आक्रोश है तो वही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस मामले को गंभीरता से लेती हुई नजर आ रही है।

    वाशिंगटन में एक सिख लड़के को उसके ही साथी द्वारा पिटे जाने की घटना पर सुषमा स्वराज ने अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है । उन्होंने इस बच्चे के माता पिता को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा है कि, हमने इस घटना पर भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी है।

    गौरतलब है कि अमेरिका में एक 14 वर्ष के सिख बच्चे को उसके ही सहपाठी ने भारतीय मूल का होने के कारण बुरी तरह पीटा था। जिस से वो जख्मी हो गया था। दोनों ही बच्चे एक ही स्कूल के छात्र है । स्नैपचेट के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उसका सहपाठी, सिख बच्चे का पीछा करता है, और फिर उसे पीटता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित पर कई बार गंभीर रूप से मुक्को से हमला किया गया।

    बच्चे के बाप ने इस मामले को धर्म और नस्ल भेद से प्रेरित हमला बताते हुए सरकार से इन्साफ कि गुहार लगाई है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधक ने इस घटना को किसी भी तरह के नस्ली या रंग भेद से जुड़ा हमला मानने से इंकार कर दिया है। अपने जवाब में स्कूल ने इस घटना को कक्षा में में हुए एक सामन्य विवाद का परिणाम बताया है।

    वैसे आपको बता दे कि अमेरिका में नस्ली भेदभाव के कारण किसी भारीतय पर हुआ ये पहला हमला नहीं है। इस से पहले भी कई बार भारतियों पर हमले होते रहे है। 14वर्ष के मासूम बच्चे को पिटे जाने से एक बार फिर पुरे देश में नस्ल भेदभाव का मुद्दा जोर पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में सरकार को नस्ली हमले रोकने के लिए आगे आने कि जरूरत है ।