Sat. Nov 23rd, 2024
    venezuela economic crisis

    मॉस्को, मई 3 (आईएएनएस): वेनेजुएला में जारी संकटपूर्ण हालात पर रूस और अमेरिका के रिश्तों में अनबन के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने कहा कि मॉस्को वाशिंगटन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है।

    उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में उन्होंने कहा, “अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और मैं बातचीत के लिए तैयार हूं।”

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, लावरोव कहते हैं कि रूस का संयुक्त राष्ट्र के तौर-तरीके और अंतर्राष्ट्रीय नियम के तहत मामला हल हो। दूसरी तरफ अमेरिका ने वेनेजुएला में किसी दूसरे देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। लावरोव बताते हैं कि वहां के राष्ट्रपति को सरकार बदलने पर धमकी भी दी गई है।

    वेनेजुएला के आर्थिक मामलों में दखल देने पर रूस ने कहा, “हम संयुक्त राष्ट्र के कायदे से अमेरिका की रणनीति का जवाब देंगे। संयुक्त राष्ट्र इस मामले पर कुछ कड़े कदम जरूर लेगा। रूस इस बात को लेकर चिंतित है कि वाश्िंागटन ने इस मामले पर दखल दिया। वेनेजुएला में हो रही राजनीति को लेकर उन्हें धमकाया गया, जिस कारण रूस को लगता है कि यह अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उलंघन है।”

    वेनेजुएला मामले में भूमिका को लेकर पॉम्पियो ने रूस की कड़ी अलोचना की है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि मॉस्को राष्ट्रपति निकोलस माडूरो का समर्थन करेगा।

    खबरों के मुताबिक, सोमवार को फिनलैंड में आर्टिक कांउसिल मंत्रालय की बैठक होगी, इसमें लावरोव और पॉम्पियो वेनेजुएला मामले पर बातचीत करेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *