Mon. Nov 18th, 2024
    जेल

    वॉशिंगटन, 13 मई (आईएएनएस)| अमेरिका में 1995 से 1996 के बीच कई नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के मामलों में वांछित एक व्यक्ति ने 23 साल बाद आत्मसमर्पण किया है। मीडिया ने यह जानकारी दी।

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) ने रविवार को बताया कि वेयने आर्थर सिलस्बी (62) ओरेगन सिटी पुलिस विभाग के पास आया और आत्मसपर्मण कर दिया। एफबीआई ने कहा कि आत्मसमर्पण करने के पीछे वेयने का असली मकसद फिलहाल नहीं पता चला है।

    एफबाई के अनुसार, पोर्टलैंड के निकट ओरेगन के क्लैक्मास काउंटी में जुलाई 1996 के स्थानीय गिरफ्तारी वारंट में सिलब्सी पर अप्राकृति दुष्कर्म समेत यौन उत्पीड़न से जुड़े कई आरोप हैं।

    जांच एजेंसी ने कहा कि उसे सितंबर 1996 को जारी हुए संघीय गिरफ्तारी वारंट मिला जिसमें उस पर आरोपों से बचने के लिए अवैध रूप से देश से बाहर जाने का आरोप है।

    सिलब्सी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *