अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ ने गुरूवार को नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 17 वें लोकसभा चुनावो में जीत के लिए बधाई दी है और कहा कि “भारत के चुनाव प्रेरणास्त्रोत है।”
पोम्पिओ ने ट्वीट कर कहा कि “नरेंद्र मोदी और एनडीए को भारतीय चुनावो में विजय के लिए बधाई और भारतीय जनता ने ऐतिहासिक आंकड़ों में अपने मतदान का इस्तेमाल किया है। यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का अभ्यास है। भारत के चुनाव समस्त विश्व में एक प्रेरणा है।”
दिन की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि “पीएममोदी के सत्ता में वापसी से अमेरिका-भारत साझेदारी में बेहतर चीजे शामिल हो गयी है।”
जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे, रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जैसे तमाम वैश्विक नेताओं ने जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई सन्देश भेजा है। वह भारत के प्रधानमंत्री की गद्दी पर लगातार दूसरी बार आसीन होंगे।
भाजपा को गुरूवार को लोकसभा चुनावो में प्रचंड बहुमत मिला है। 300 के तूफानी आंकड़े को पार कर के लगातार दूसरी बार सत्ता में भाजपा वापसी करेगी। भारत 350 के आंकड़े को छूने से थोड़ी दूर रह गयी थी। 543 सदस्यीय लोकसभा चुनावो में सरकार के गठन के लिए 272 सीटों की दरकार होती है।
इस लोकसभा चुनावो में 542 सीटों पर चुनाव हुआ था और तमिलनाडू की वेल्लोर सीट में चुनाव स्थगित कर दिया गया था। भाजपा ने वाम दलों के गढ़ पश्चिम बंगाल में भी 18 सीटे जीती है। भारत की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी की सीट पर जबरदस्त शिकस्त दी है, हालाँकि गाँधी ने केरल की वायनाड सीट पर जीता है।
सम्बंधित: भारत अमेरिका सम्बन्ध