अमेरिकी प्रशासन ने बुधवार को कहा कि “पाकिस्तान की प्रधानमंत्री इमरान खान सही कह रहे हैं और मुल्क में परिवर्तन की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके सैन्य नेतृत्व को सहित निर्णय लेने और उचित कदम उठाने की जरुरत है।” मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के बाद अमेरिका ने यह बयान दिया था।
अमेरिका की कार्रवाई
तक़रीबन डेढ़ वर्ष पूर्व अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान की सुरक्षा सहायता में कटौती कर दी थी क्योंकि अमेरिका पाकिस्तान की आतंकवादी का समर्थन करने की नीति में बदलाव करना चाहता था। देश की आंतरिक राजनीति में अमेरिका हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है और पाकिस्तान की सेना से हालातो को सही करने की उम्मीद करता है।”
उन्होंने कहा कि “हम नागरिक सरकार का समर्थन करते हैं। हम वहां आरम्भ लोकतान्त्रिक प्रणाली का समर्थन करते हैं। पाकिस्तान की प्रधानमंत्री इमरान खान सही कह रहे हैं और मुल्क में परिवर्तन की कोशिश कर रहे हैं और हम इसका समर्थन करते हैं लेकिन वक्त बताएगा कि वह इस कार्र्य को करने में सफल होते हैं।”
आला प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि “प्रधानमंत्री खान को सेना से निर्देश मिलते हैं। ट्रम्प प्रशासन ने पाकिस्तानी पीएम की आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के बयानों की सराहना की है। हम पाकिस्तान के सही बयान की सराहना करते हैं, उन्होंने पहल की है लेकिन हम अभी कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं क्योंकि पूर्व में हम ऐसा इसका उलट देख चुके हैं।”
पाकिस्तान का भविष्य उनके हाथ में
अधिकारी ने कहा कि “पाकिस्तान के भविष्य की कार्रवाई के बाबत सिर्फ वक्त ही बता सकता है। खान ने अब सही वक्तवय देना शुरू किया है। वह क्षेत्र में स्थिरता चाहने के लिए बेहद सार्वजानिक है। पाकिस्तान के नागरिकों के लिए समृद्ध होने बेहद जरुरी है और उनके प्रचारो के वादों में से एक आर्थिक विकास था और यह सीमा पर भी चरमपंथियों पर कार्रवाई से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ा हुआ है।”
पूर्व में अमेरिका ने देखा कि पाकिस्तान ने आतंकी समूहों के खिलाफ फौरी कार्रवाई की थी और उन्हें घर में नज़रबंद कर दिया था मसलन, हफ़ीज़ मोहम्मद और ज़की उर रहमान लखवी, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया और वह पहले की तरह आतंकवाद का प्रसार करने लगे। दुर्भाग्यवश, पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। लेकिन हम आशावादी रहेंगे और शुरूआती बयानबाजी से प्रोत्साहित होंगे।”
यूएन में बुधवार को जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी की सूची में शामिल कर दिया था।
अधिकारी ने कहा कि “यह निर्णय बेहद महत्वपूर्ण है और यह पाकिस्तान को उनकी प्रतिबद्धता के प्रति उत्तरदायी रहने के लिए जरुरी है और उसकी संपत्ति जब्त हो जाएगी और अन्य कार्रवाई की जाएगी। अब वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति उत्तरदायी है। यह कहना बेहद जल्दबाज़ी होगा कि पाकिस्तान अपने कर्तव्यों का पालन करेगा लेकिन हम आशावादी है।”