Mon. Dec 23rd, 2024
    अमेरिका और पाकिस्तान

    अमेरिका ने अपने मुल्क की आवाम से पाकिस्तान न जाने का आग्रह किया है। अमेरिका ने कहा कि आतंकवाद और नागरिक उड्डयन के खतरे के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने पर पुनर्विचार कर लें। फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि “पाक के आतंकी समूह मुल्क में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।”

    राज्य विभाग ने हालिया एडवाइजरी जारी कर कहा कि “पाकिस्तान की यात्रा करने से पूर्व पुनर्विचार कर ले, इसका कारण आतंकवाद है।उन्होंने कहा कि यात्रियों को खैबर पख्तूनवा और बलोचिस्तान प्रान्त की यात्रा करने से बचना चाहिए। इस इलाके में आतंकवाद, पाक अधिकृत कश्मीर में आतंक और सैन्य गतिरोध जारी रहता है।”

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी समूह देश में आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं। आतंकी अधिकतर भीड़भाड़ वाले इलाको मसलन, बाजार, शॉपिंग मॉल, एयरपोर्ट, पर्यटन स्थलों, अस्पतालों, स्कूलों, सरकारी सुविधाओं आदि को अपना निशाना बना सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि आतंकी समूह पाकिस्तान के इलाकों में हमले करते हैं, बलोचिस्तान व केपीके के इलाकों में अधिकतर आतंकी हमलों को अंजाम दिया जाता है। विभाग ने कहा कि बीते सालों में हमलों के कारण सैकड़ों की संख्या में लोग हताहत हुए हैं। भारत और पाकिस्तान सीमा के दोनों तरफ मज़बूत सुरक्षा व्यवस्था तैनात रखते हैं।

    अमेरिकी राज्य विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में यात्रा न करें क्योंकि उस इलाके को चरमपंथी संचालित करते हैं। साथ ही उस क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान की सेना के मध्य गतिरोध जारी रहता है। नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच गोलीबारी होती रहती है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *