Thu. Dec 19th, 2024
    अमेरिका पाकिस्तान

    अमेरिकापाकिस्तान के बीच इस साल के शुरूआत से ही तनाव का स्तर काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान के ऊपर अमेरिका ने कई बार आतंकियों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने और कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने फिर से पाकिस्तान को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

    शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे। हाल ही मे अफगानिस्तान की यात्रा से लौटे अमेरिका के उप-विदेश मंत्री जॉन जे. सुलिवन ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान से यह भी उम्मीद करता है कि वह क्षेत्र में स्थायी शांति बनाने में योगदान देगा।

    सुलिवन ने संवाददाताओं को बताया कि हमने अफगानी नेतृत्व के साथ आतंकवाद को लेकर बातचीत की है। हमने पाकिस्तानी सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे। अमेरिका को उम्मीद है कि इस पर पाक जल्द ही एक्शन लेगा ताकि अफगानिस्तान में आतंकी हिंसा का खतरा कम हो सके।

    गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान में लगातार हमले हो रहे है जिसमें सैकडों लोगों की मौत हो चुकी है। अफगानिस्तान की यात्रा के लिए सुलिवन ने कहा कि अफगानिस्तान को सहयोग के लिए अमेरिका हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है। अपनी यात्रा के दौरान सुलिवन ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, विदेश मंत्री सलाहाउद्दीन रब्बनी और अन्य शीर्ष सरकारी नेताओं से मुलाकात की।

    तालिबान के साथ वार्ता से कोई फायदा नहीं

    सुलिवन ने बताया कि इन आतंकी हमलों के बाद भी अफगानिस्तान का नेतृत्व तालिबान के साथ शांति वार्ता की आवश्यक शर्तों को मानने के लिए तैयार है। आगे कहा कि दक्षिण एशियाई देश हमेशा से शांति प्रक्रिया के जरिए ही मामले को सुलझाने का प्रयास करते है।

    शांति वार्ता का प्रस्ताव देने के बाद भी तालिबान आतंकी हमलों को नहीं रोक रहा है। लेकिन निर्दोष लोगों की मौत के बाद अब हमे लगता है कि तालिबान के साथ शांति वार्ता करने से कोई फायदा नहीं है। अफगानिस्तान में आईएसआईएस, अलकायदा और अन्य आतंकवादी समूहों को हराने के लिए अमेरिका अपने अफगान सहयोगियों का समर्थन जारी रखेगा।