अमेरिका में पाकिस्तानी नागरिकों के पांच साल के वीजा अवधि में तीन माह की कटौती की गयी है।
ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि “नागरिकों के आलावा पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए भी नए वीजा नीति बनायीं गयी है। लेखकों को तीन माह के लिए वीजा दिया जायेगा।”
वीजा अवधि में कटौती
अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा आवेदन की रकम में भी इजाफा किया है, 160 अमेरिकी डॉलर से अब रकम 192 डॉलर हो चुकी है। हाल ही में पाकिस्तान ने अमेरिकी नागरिकों के लिए वीजा नीति में परिवर्तन किये थे। साथ ही वीजा की अवधि को भी कम किया था और दस्तावेजों के आवेदन पर शुल्क भी बढ़ा दिया था।
अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि “सरकारी अधिकारीयों को वीजा मुहैया उनका कार्य के मुताबिक अमेरिकी प्रशासन की जांच के बाद मुहैया किया जायेगा।” बीते साल मई में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिकों पर यात्रा प्रतिबन्ध लगा दिया था। इससे पूर्व अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।
पाक राजनयिकी की आवाजही पर पाबंदी
अमेरिकी सरकार ने कहा था कि “वांशिगटन में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के राजनयिक और कूटनीतिज्ञ परिसर के 40 किलोमीटर से अधिक की दूरी बिना प्रमुख की इजाजत के तय नहीं कर सकते हैं।”
हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस्लामाबाद सरकार अमेरिका को समय पर इत्त्लाह कर देती को अल कायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन कब का पकड़ा जाता। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि बिल्कुल, यदि पाकिस्तान की सरकार हमे खबर करने की जहमत उठाती तो वक्त से पूर्व वो आतंकी हमारे चंगुल में होता। उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तान पर ओसामा बिन लादेन को पनाह देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को लाखों रूपए दिए लेकिन पाकिस्तान ने ओसामा के वहां छिपे होने की खबर तक हमें नहीं दी, बेवकूफ।
अमेरिका ने कई बार कहा है कि पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में की गयी प्रतिबद्धता को निभाना चाहिए और आतंकियों को सुरक्षित पनाह व वित्तपोषण बंद करना चाहिए।